रायगढ़

जुआ-नशाखोरी, 10 बंदी
31-Aug-2024 2:21 PM
जुआ-नशाखोरी, 10 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अगस्त।
चौकी प्रभारी संजय नाग ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल ने शिकायतों के आधार पर चौकी प्रभारी संजय नाग को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।

मटखनवा तालाबपार में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। चौकी प्रभारी संजय नाग और उनकी टीम ने कल रात सघन पेट्रोलिंग करते हुए इस स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस की कार्रवाई से कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन तीन आरोपियों राजेश सिदार, अमीन एक्का, और ओमकार चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से ताश के 52 पत्ते, एक बोरी फट्टी, और 2100 नगद बरामद किए गए। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम ने अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में नशाखोरी की शिकायत पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कॉम्प्लेक्स की छत पर 7 युवकों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।

जुआ और नशाखोरी के आरोपियों को पकडऩे के बाद, चौकी प्रभारी संजय नाग ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ पृथक से इसतगासा धारा 170-126, 135(3) बीएनएसएस की कार्रवाई कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news