रायगढ़

अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी
31-Aug-2024 4:56 PM
अलग-अलग जगहों  से दो बाइक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 अगस्त। रायगढ़ जिला मुख्यालय में शहर के अंदर एक बार फिर से दो अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीडि़ता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। दोनों ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पहली घटना में रामभांठा संजय मैदान निवासी दिलेश कुमार बर्मन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी कमला बर्मन के नाम से पंजीकृत लाल रंग के हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस को वह कल शाम साढ़े 4 बजे अपने मित्र के दाह संस्कार में शामिल होनें राजीव नगर मुक्तिधाम गया हुआ था। इस दौरान पीडि़त युवक अपनी मोटर सायकल को मुक्तिधाम गेट के बाहर खड़ी किया था। दाह संस्कार पश्चात शाम करीब 06 बजे बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था। आसपास काफी खोजबीन करने के पश्चात बाईक नहीं मिलने के बाद पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।

इसी तरह की दूसरी घटना में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरईभद्दर निवासी विक्रम महाणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ओव्हर ब्रिज के नीचे मुंबई फैंसी बाजार रायगढ़ में काम करता है। अपनी काले रंग की हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एफ 3494 से प्रतिदिन की भांति 27 अगस्त को काम में गया था। इस दौरान दुकान के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे बाईक को लॉक किया और काम करने दुकान अंदर चला गया था। पीडि़त युवक रात करीब 09 बजे जब दुकान से बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था। आसपास खोजबीन करने के बावजूद उसकी मोटर सायकल कहीं नहीं मिलने के बाद उसने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईक चोरी के दोनों मामलों में अज्ञात बाईक चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news