रायगढ़

नदी में बहे युवक की 40 घंटे बाद मिली लाश
28-Aug-2024 4:46 PM
नदी में बहे युवक की  40 घंटे बाद मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 अगस्त। रायगढ़ जिला मुख्यालय में दो दिन पहले अपने तीन दोस्तों संग उफनती केलो नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था, जिसकी लाश केलो नदी आरती घाट के आगे देवानंद धर्मशाला के पीछे नगर सेना एसडीआरएफ टीम ने बरामद की हैं।

सोमवार दोपहर में दरोगापारा में रहने वाले पप्पू चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 17 साल अपने तीन दोस्तों के साथ केलो नदी नहाने गया था। लगातार बारिश तथा बांध का जलस्तर बढऩे से केलो बांध के गेट को खोला गया था। इससे केलो नदी उफान पर थी, नहाने में मशगूल किशोर पानी के तेज बहाव में आकर बह गया। इस घटना के बाद उसके दोस्तों ने अपने स्तर में खोजबीन किए किंतु किशोर का कुछ पता नहीं चला।

ततपश्चात तीनों युवक रात में घर आ गए। देर रात तक घर नहीं आने पर फिक्रमंद स्वजन उसकी खोजबीन किए। तब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल हुई। इसी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ऐसे में स्वजन रात को मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात करने के गए, जहां मंत्री ने एसपी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी वर्ग को पप्पू की खोजबीन करने का निर्देश दिए। वहीं मंगलवार सुबह 5 बजे से गोताखोर के 12 सदस्यों दो बोट में खोजबीन में जुट गए, पचधारी से कायाघाट रपटा पुलिया तक खोजबीन की गई। देर शाम तक रेस्क्यू चलने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान वित्त मंत्री तथा एसपी स्वयं घटनास्थल पहुंचे। रेस्क्यू दल को दिशा निर्देश देते रहे, लेकिन अंधेरा होने के चलते कोई सफलता नहीं मिली।

ऐसे में बारिश थमते ही केलो बांध के गेट को जल स्तर को सामान्य बनाने बंद कराया गया। इस बीच बुधवार से ही रेस्क्यू अभियान गोताखोरों की टीम ने चलाया। जहां सुबह 8 बजे के करीब देवांगन धर्मशाला के पीछे केलो नदी से बरामद किया गया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news