रायगढ़

जिन्हें मृत समझ किया था कफन-दफन, वे घर पहुंचे
30-Aug-2024 8:07 PM
जिन्हें मृत समझ किया था कफन-दफन, वे घर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसको लेकर पुलिस भी अब हैरान हो चुकी है। यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सरगुजा संभाग के बलरामपुर से निकलती है उसके बाद पुलिस को एक महिला व दो बच्चों की लाश नाले के किनारे मिलने के बाद उसकी शिनाख्त परिवार वाले करते हैं लेकिन एक साल बाद पुलिस को यह जानकारी मिलती है कि जिनकी लाश की शिनाख्त के बाद कफन-दफन कर दिया गया था वो अब जिंदा लौट आये है। 

क्या है पूरा मामला

14 अगस्त 2023 को खरसिया के देहजरी नाले में मिली महिला व दो बच्चियों की लाश पुलिस को मिलती है और इस मामले की जांच के कुछ दिनों बाद खरसिया पुलिस को उसके परिवार वालों के द्वारा दोनों बच्चियों और महिला की लाश की पहचान करके यह जानकारी मिलती है कि वे कई दिनों से बलरामपुर से निकलकर घर नही लौटी थी उसके बाद पुलिस ने उसके घर वालों को तीनों की लाश सौंप दी थी जिसका विधिवत कफन-दफन भी परिवार वालों द्वारा कर दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों की मौत पर जांच अभी तक जारी रखने की बात कही है चूंकि जिस जगह दोनों बच्चों व महिला की लाश मिली थी वहां हत्या की आशंका को लेकर पुलिस ने खरसिया थाने में मामला दर्ज करके इसे जांच में लिया था। 

हिंदी फिल्मों में एक जैसी सूरत और डबल रोल वाली कहानियों की तरह रायगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ा झटका लगता है जब सप्ताह भर पहले बलरामपुर से उसी शख्स का फोन थाना प्रभारी का आता है कि उसकी पत्नी व बच्चे जिंदा घर लौट आये हैं जिसके सुनने के बाद थाना प्रभारी भी न केवल चकरा गए बल्कि अपने बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पूरे मामले में बकायदा सरगुजा संभाग के बलरामपुर से भी पुलिस ने संपर्क करके पूरी जानकारी साझा की और अब पुलिस इस बात को लेकर उलझन में पड़ गई है कि जिनकी लाश का कफन-दफन शिनाख्त के बाद कर दिया गया वो लाश किसकी थी साथ ही साथ चुनौती यह भी है कि अभी तक किसी ने उन तीनों की जानकारी भी किसी राज्य की पुलिस ने नहीं मांगी है। चूंकि बीते एक साल पहले सोमवार, 14 अगस्त 2023 की दोपहर करीब 1 बजे खरसिया के देहजरी गांव स्थित नाला के पास एक महिला व दो बच्चियों की लाश मिली थी।

उस वक्त मृतका की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी। तीन दिनों तक तीनों के शव को खरसिया अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया था। वहीं उनकी शिनाख्ती के लिए आसपास के गांवों में मुनादी करा कर सोशल मीडिया में उनका फोटो वायरल किया गया था। जिसके बाद महिला के परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्ती भी की। तब मृतका के तथाकथित मायके व ससुराल पक्ष (परिजन) ने बताया कि महिला राबिया परवीन पति अबुल हसन (35) ग्राम बासेन, थाना पास्ता, जिला बलरामपुर की रहने वाली है। उसके चार बच्चे थे। जिसमें गुलस्सा परवीन (3), सीजरा परवीन (6) के अलावा एक लडक़ा व लडक़ी शामिल हैं।

8 अगस्त को घर से निकली थी महिला दोनों बच्चों के साथ

इस पूरे मामले में सरगुजा संभाग के बलरामपुर में रहने वाले राबिया के रिश्तेदार बताते हैं कि बीते 8 अगस्त की शाम राबिया अपने दो बेटियों गुलस्सा और सीजरा को लेकर बिना बताए घर से निकली थी। इसी बीच पति की एक बार राबिया से फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि वह अपने मायके गढ़वा झारखंड जा रही है।

इसके बाद उसने फोन को बंद कर दिया। तब से उसका फोन बंद आ रहा था। इसी बीच उनके लाश की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद तीनों शवों का पीएम करा कर तथाकथित परिजन उन्हें अपने घर ले गए और उनका कफन दफन कर दिया था, लेकिन कुछ दिन पहले वो तीनों घर वापस आ गई जिसकी सूचना उसने नियमानुसार पुलिस को दे दी है।

खरसिया एसडीओपी कहते हैं कि अब मृतकों की फोटो का ईश्तहार होगा जारी

फिल्मों की सस्पेंस की तरह यह कहानी का क्लाईमेक्स क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन इस बार पुलिस के पास जो जानकारी आई है उसको लेकर रायगढ़ जिले की पुलिस का सिरदर्द इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वे इस घटना को लेकर फिर से फाईल खोलकर जांच की बात कह रहे हैं।

‘छत्तीसगढ़’ ने खरसिया विधानसभा के एसडीओपी ने बात की तो उनका कहना था कि इस मामले में बलरामपुर के एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वो उसकी पत्नी व बच्चियां हैं। अब जब उसकी पत्नी व बच्चियां लौट आई तो वह कह रहा है कि वो वैसी ही दिख रहीं थी। मृत महिला व बच्चियों के डीएनए सहित अन्य टेस्ट के आधार पर उनकी पानी में डूब कर मौत हुई थी। चूंकि अब तक तीनों अज्ञात हैं इसलिए दीगर जिलों व राज्यों में उनकी पहचान के लिए ईश्तहार जारी किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news