रायगढ़

कांग्रेस की जाँच टीम पहुंची पुसौर, नहीं मिलने दिया पीडि़ता से
26-Aug-2024 4:19 PM
कांग्रेस की जाँच टीम पहुंची पुसौर, नहीं मिलने दिया पीडि़ता से

पुलिस अफसर व परिजनों से बंद कमरे में चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अगस्त। रायगढ़ जिले में पुसौर थाना क्षेत्र मे रक्षाबंधन की शाम एक 27 साल की आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक जांच समिति बनाई हैं जो रविवार की दोपहर पुसौर थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से इस मामले में चल रही जाँच के संबंध में चर्चा की और फिर पीडि़ता के गाँव पहुंच कर उसके परिजनों के आलावा गाँव के अन्य ग्रामीणों से भी चर्चा की गई।

भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की शाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को झंकझोर कर रख दिया, 8 युवकों ने कई घंटो तक महिला से बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर एक नाबालिक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं वहीं इस घटना में शामिल एक नाबालिग युवक की पड़ोसी राज्य ओडिशा के एक खेत में वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाये गए करंट की चपेट में आ कर मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले में कांग्रेस पार्टी ने जाँच के लिए 4 विधायक सहित 5 सदस्यी टीम बनाई है जो पुसौर पहुंची।

कांगे्रस पार्टी द्वारा बनाई जांच दल में शामिल लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने बताया कि पार्टी के द्वारा बनाई गई जांच समिति के द्वारा टीम को यहां भेजा गया है। इसमें चारो विधायक पीडि़ता के गांव पहुंचे हैं और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और हम पीडि़ता से नहीं मिल पाये हैं। इस मामले में गांव के ग्रामीणों से भी बात की जा रही है।

लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने यह भी बताया कि इस मामले में पीडि़ता के परिजनों को गुमराह करके रखा गया है उन्हें भी अभी पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में वे संतुष्ट नहीं है उनके द्वारा पूरी जांच करने के पश्चात रिपोर्ट सौंपे जाने की बात कही गई।

जांच दल की सभी चारों महिला विधायकों ने अपने परिचय दिया और बताया कि वे सभी जांच समिति में है उसके बाद गेट खुला और जांच दल के सभी महिला विधायक अंदर घुसे और आधे घंटे से अधिक समय बाद सखी सेंटर की अधीक्षिका वहां पहुंची इसके बावजूद उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से बात करके जांच दल के सदस्यों को एक घंटे तक मौके पर बिठाने के बाद समय खत्म हो जाने का हवाला देते हुए पीडिता से नहीं मिलने दिया गया।

कांग्रेस जांच दल की महिला विधायकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शाम को मीडियो से चर्चा करते हुए बताया कि घटना की जानकारी के बारे में हम जानकारी लेने आये थे। पौने 6 बजे हम सभी सखी सेंटर पहुंच चुके थे। वहां हमे पीडि़ता से नहीं मिलने दिया गया। सखी सेंटर की अधीक्षिका मौके पर थी नहीं आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची, हम काफी देर तक बाहर खड़े रहे तब तक गेट नहीं खुला।

कांग्रेस की इस जाँच टीम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणहरे, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल थे इसके अलावा रायग के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम की महापौर जानकी काटजू, कांगे्रस जिलाध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के अलावा कांगे्रस के अन्य नेता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news