सरगुजा

साधन सुविधा का अभाव, घरों में प्रैक्टिस, सरगुजा संभाग के खिलाडिय़ों ने शूटिंग स्पर्धा में जीते पदक
26-Aug-2024 8:34 PM
साधन सुविधा का अभाव, घरों में प्रैक्टिस, सरगुजा संभाग के खिलाडिय़ों ने शूटिंग स्पर्धा में जीते पदक

प्रैक्टिस के लिए अब उठने लगी स्थान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के 10 खिलाडिय़ों ने कीर्तिमान रचा है। कई गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया है।

बड़ी बात यह है कि इन खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस के लिए इनके पास स्थान ही नहीं है। अपने-अपने घरों के कमरों में टारगेट बनाकर प्रैक्टिस करते हुए जिस प्रकार से सरगुजा संभाग के इन खिलाडिय़ों ने बड़ी सफलता हासिल की, उसे देखते हुए अब शूटिंग के क्षेत्र में खिलाडिय़ों को और आगे लाने एक ऐसे स्थान की मांग तेज हो गई है जहां खिलाड़ी पर्याप्त जगह में अपनी प्रेक्टिस कर सकें।

राइफल एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के जरिए एसोसिएशन के इरफ़ान सिद्दीकी सहित सारे खिलाडिय़ों ने अपनी मांग को सामने रखा। खिलाडिय़ों ने बताया कि सरगुजा संभाग से 40 बच्चे रायपुर माना में रायगढ़ जिंदल स्टील के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए थे। 40 में से 10 बच्चों ने स्वर्ण, ब्रांच और सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

कोच शकील ने बताया कि सरकार की तरफ से यहां के शूटिंग खिलाडिय़ों के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कई बार इसकी मांग की गई है कि हमें प्रैक्टिस के लिए स्थल प्रदान किया जाए, परंतु आज तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। अपने तरीके से किसी तरह खिलाडिय़ों ने घर में रहकर प्रैक्टिस की और मेडल हासिल किया। अगर हमें शूटिंग के लिए स्थल प्रदान किया जाता है तो आगे सरगुजा के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल लाने में सक्षम है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने भी मौके पर पहुंचकर खिलाडिय़ों को बधाई दी।

इन खिलाडिय़ों ने बढ़ाया मान

आसिफ अली ने विगत वर्षों का कीर्तिमान तोड़ते हुए 528/600 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किया, इसी वर्ग में मिलिंद राज सिंह ने ब्रॉन्ज, इसी वर्ग के टीम इवेंट में आसिफ अली, मिलिंद राज सिंह और वकील फिरदौसी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

शाहजाद खान, जावेद खान और आदित्य गौतम ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं 50 मी. ओपन साइट 3 पोजीशन मेन वर्ग में शाहजाद खान ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी वर्ग के टीम इवेंट में शाहजाद खान, जावेद खान, और अदीब सिद्दिकी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

अगले वर्ग में ज़ैनुल हसन फिरदौसी ने 50 मी ओपन साइट मास्टर मेन में सिल्वर मेडल और 10 मी एयर राइफल मास्टर मेन वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया, इसी कड़ी में 50मी ओपन साइट जूनियर वर्ग में ज़ीशान फिरदौसी ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया, और 50 मी ओपन साइट 3 पोजीशन मास्टर मेन वर्ग में सफदर अली ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।

इसी क्रम में जोनल प्रतियोगिता, प्री नेशनल एवम जी वी मावलंकर के लिए आसिफ अली, जावेद खान, मिलिंद राज सिंह, अभिषेक यादव एवं पवन बायन का चयन हुआ है। वहीं कोच एवं खिलाड़ी शकील फिरदौसी का नेशनल में चयन हुआ है। सभी खिलाडिय़ों ने सरगुजा जिले का नाम और मान बढ़ाया है।

चांदमारी या फिर कोई स्थल किया जाए प्रदाय

खिलाड़ी जैनुल हसन फिरदौसी ने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस के लिए पुलिस की चांदमारी वाले स्थान या फिर शहर से 5-6 किलोमीटर की दूरी पर कोई और स्थान प्रदान किया जाए ताकि खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस कर सकें। खिलाडिय़ों को सुविधा अगर मिलती है तो आने वाले समय में शूटिंग के क्षेत्र में खिलाड़ी और भी अच्छा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news