सरगुजा

विधायक उल्टी-दस्त प्रभावित क्षेत्र चैनपुर पहुंचे
28-Aug-2024 8:40 PM
विधायक उल्टी-दस्त प्रभावित क्षेत्र चैनपुर पहुंचे

मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की दी सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 28 अगस्त। अंबिकापुर विधायक उल्टी दस्त प्रभावित क्षेत्र चैनपुर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मचारियों से वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली। मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की सहायता राशि दी।

 रायपुर प्रवास से लौट रहे अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से रेस्ट हाउस में मुलाकात कर आवेदनों का निराकरण करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक राजेश अग्रवाल बैंक में आए किसानों से मुलाकात कर बैंक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 इसके बाद अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल उल्टी-दस्त प्रभावित क्षेत्र ग्राम चैनपुर पहुंचे। ग्रामीणों से मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मचारियों से वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली तथा  मृतकों के परिजनों को 5000- 5000 की सहायता राशि दी।ग्रामीणों से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निर्देशित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news