सरगुजा

जब तक जिंदा रहूं तुंहर से मिले जरूर आत रहूं- सिंहदेव
26-Aug-2024 8:41 PM
जब तक जिंदा रहूं तुंहर से मिले जरूर आत रहूं- सिंहदेव

उल्टी-दस्त से 7 मौतें, पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा मेडिकल टीम को गांव भेजकर मौत की जाँच कराए सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 26 अगस्त। कुछ दिन पहले अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ब्लॉक स्थित चैनपुर गांव में उल्टी-दस्त से सात लोगों की मौत हो गई थी,जिनमें एक सप्ताह के भीतर उल्टी-दस्त से चार ग्रामीणों की मौत हुई है। प्रशासन पूरी चाक चौबंद से ग्रामीण इलाकों में महामारी के प्रकोप को रोकने अभियान चला रही है।  बताया जा रहा है कि गांव में गंदगी और दूषित पानी की वजह से ये हालात उत्पन्न हुए हैं, वहीं गांव में प्रकोप का जायजा लेने पूर्व उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ग्रामीणों से मिलने पहुंचे।

ग्रामीण अपने बीच अपने पूर्व विधायक को पाकर काफी खुश हुए। उन्होंने उनके सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। बिजली पानी सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग काफी नाराज दिखे। पीडीएस को लेकर भी मिली शिकायत पर कहा- इस पर बात करेंगे, कलेक्टर से मेरी बात हुई, लेकिन समस्या अभी बरकरार है, जिसको लेकर पीडीएस संचालक काफी परेशान है।

 वहीं टीएस सिंहदेव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया, ग्रामीणों से उनका हाल जाना। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यहां अभी बहुत समस्या है, पानी की बहुत दिक्कत है और बिजली का हाल तो बहुत ही खराब है ऐसे हालात में हम जीने को मजबूर हो गए हैं। अभी की अपेक्षा पहले बिजली में बहुत सुधार थी लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या दयनीय हो गई है ।

टीएस सिंह देव ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से बात की और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिये उन्हें निर्देशित किया। टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यहां जिले के मेडिकल टीम को भेजकर उल्टी-दस्त से हुई मौत का जांच होनी चाहिए और इनके निगरानी में ग्रामीण क्षेत्रों को रखना चाहिए।

2 किमी पैदल चलकर उदयपुर बीएमओ को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे

कुछ दिन पूर्व उदयपुर के डॉ. बृजमोहन का बीमारी से निधन हो गया था, उनके घर पहुंचकर टीएस सिंह देव ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार जनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

डॉ. बृजमोहन कामरो उदयपुर के बीएमओ होने के नाते एक जाने माने डॉक्टर भी थे और क्षेत्र के लोगों से उनका अच्छा जुड़ाव था।

क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सिद्धार्थ सिंह देव, जिला महामंत्री कांग्रेस राजीव सिंह देव ,जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह,  पूर्व जनपद सदस्य मनीष पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी दया यादव, बाबर खान, हिमेश राजवाड़े सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news