सरगुजा

विद्यार्थियों पर कभी भी गिर सकता है छज्जा का टुकड़ा, हो सकता है बड़ा हादसा
27-Aug-2024 8:19 PM
विद्यार्थियों पर कभी भी गिर सकता है छज्जा का टुकड़ा, हो सकता है बड़ा हादसा

कॉलेज में दूषित पानी, स्वास्थ्य से खिलवाड़, आजाद सेवा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 अगस्त। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा संभाग  जिला अध्यक्ष ने सरगुजा के सबसे बड़े महाविद्यालय की दो सबसे बड़ी लापरवाहियों का खुलासा किया है।

राजीव गांधी पीजी कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है, यहां हाल ही में एक बड़ी लापरवाही सामने आई। जहां पर छात्र  आरो वाटर पीने जाते हैं, उसके ऊपर एक छज्जा टूटा हुआ है और वह लटका हुआ है और किसी भी समय वह  गिर सकता है, ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

दूसरी ओर महाविद्यालय के जितने भी आरो वाटर मशीन है, उसमें गंदा और दूषित पानी है, उसमें नीचे बालू जमा हुआ है और इस पानी को सैकड़ों की संख्या में रोज छात्र-छात्राएं पीते हैं।

लाइब्रेरी साइट के आरो वाटर मशीन को बाथरूम के अंदर लगा दिया गया था तत्पश्चात संकेत द्वारा प्राचार्य को सूचित किया गया तो प्राचार्य के द्वारा उसे बाहर निकलवा कर फेंकवा दिया गया। आज महीने बीत चुके हैं और अनेकों बार महाविद्यालय प्रबंधन को कहा गया कि इस आरो वाटर मशीन को लगाया जाए पर महाविद्यालय प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है, और जो विद्यार्थी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते हैं और पानी के लिए भी तरसते रहते हैं।

आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी पीजी कॉलेज में लगातार कुछ महीनो से स्थिति पूरी चरमरा चुकी है। संघ के द्वारा अनेकों बार ज्ञापन दिया जा चुका है और प्रदर्शन भी किया गया है पर महाविद्यालय की स्थिति दिनों दिन और खराब होती जा रही है। छात्रों के स्वास्थ्य और इनके साथ कोई दुर्घटना घटती है तो यह बहुत बड़ी लापरवाही होगी। कुछ दिन और ऐसे ही स्थित महाविद्यालय में बनी रही तो आजाद सेवा संघ के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रबंधन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news