सरगुजा

एनएच और पीडब्ल्यूडी की सडक़ बदहाल, मरम्मत की मांग पर महापौर, सभापति व पार्षदों ने किया घेराव
28-Aug-2024 8:41 PM
एनएच और पीडब्ल्यूडी की सडक़ बदहाल, मरम्मत की मांग पर महापौर, सभापति व पार्षदों ने किया घेराव

कहा लोगों का धैर्य दे रहा है जवाब, कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 अगस्त। शहर के अंदर कई सडक़ ऐसी है, जो नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी की है। ऐसे में बदहाल हो चुकी नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी की सडक़ को लेकर पक्ष-विपक्ष में चल रही खींचतान के बीच आज एनएच की सडक़ों की मरम्मत की मांग को लेकर खुद महापौर, सभापति सहित अन्य पार्षदों ने लोक निर्माण विभाग व एनएच कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। महापौर ने पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग को 24 घंटे में सडक़ मरम्मत शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

महापौर द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की कई सडक़ंे पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग के अंतर्गत आती है, जिसकी मरम्मत की सख्त आवश्यकता है। लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है, ऐसे में यह कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है जिसकी जवाबदारी विभाग की होगी।

आज इस दौरान महापौर अजय तिर्की के साथ सभापति अजय अग्रवाल, सहित एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, गीता प्रजापति, पार्षद प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, रूही गजाला, अंजेला करकेट्टा के साथ ही पूर्व पार्षद कलीम खान, बालकेश्वर तिर्की, जीवन यादव व अन्य उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि शहर के अंदर से ही या फिर आउटर में कई ऐसी सडक़ नगर निगम के अंदर है जो एन एच विभाग और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। अंबिकापुर आनंदगढ़ मार्ग हो या फिर अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग यह सभी वर्तमान स्थिति में कितनी खराब हो चुकी है कि उक्त मार्ग पर चलना मुश्किल हो चुका है। यही हाल भारत माता चौक से लेकर दरिमा मोड और बिलासपुर रोड का भी है। बीच-बीच में ऐसे कई बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे बरसात के इन दिनों में कई बड़ी घटनाएं हो सकती है। इन मार्गों पर सडक़ों के जर्जर होने की वजह से छोटी-मोटी घटना है तो लगातार होती ही रहती है। विभाग की तरफ से बीच-बीच में मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति लोगों के लिए जहमत बन चुकी है।

मनेंद्रगढ़ मार्ग की बात करें तो वर्तमान में इस मार्ग को लेकर सियासी पारा भी गरमाने लगा है। उक्त मार्ग की खराब स्थिति को लेकर सबसे पहले सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। इसके बाद भी मार्ग में कोई ज्यादा सुधार नहीं होने पर 3 दिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने मार्ग का जायजा लेते हुए जन सहयोग से उसमें सुधार करने की कवायद की, जो अभी भी जारी है।

 इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने खराब सडक़ों को लेकर आंदोलन कर दिया था। नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी की सडक़ों की खराबी स्थिति को लेकर लगातार कई आंदोलन हो रहे हैं, परंतु आज तक उसकी स्थिति सुधर नहीं पाई है। शहर के अंदर नगर निगम क्षेत्र में लोग इन सडक़ों पर परेशानी भरा सफर कर रहे हैं।

 नगर निगम क्षेत्र में खराब सडक़ों को लेकर बार-बार नगर निगम को दोषी ठहराए जाने को लेकर आज खुद महापौर, निगम सभापति सहित पार्षदों ने एनएच विभाग और पीडब्ल्यूडी का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

महापौर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खराब सडक़ों को लेकर जनता का आक्रोश चरम पर है। कभी भी अगर इसे लेकर आंदोलन हुआ तो इसकी समस्त जवाबदारी आपके विभाग की होगी।

विभाग की उदासीनता का खामियाजा अम्बिकापुर शहर की जनता को भुगत रही

अम्बिकापुर- मनेन्द्रगढ़ मार्ग जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 का हिस्सा है पूर्णत: जर्जर हो चुका है। इस मार्ग के साथ ही अम्बिकापुर-रायगढ़ मार्ग, अम्बिकापुर -बिलासपुर मार्ग, अम्बिकापुर रामानुजगंज मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधीन है। इन मार्गों का रखरखाव और नवीनीकरण  राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का है, लेकिन  विभाग की उदासीनता का खामियाजा अम्बिकापुर शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर मौजूद गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रेलवे स्टेशन जो इसी मार्ग पर स्थित है, में ट्रेन पकडऩे वाले यात्रियों की ट्रेन इस सडक़ की दुर्दशा के कारण छूट रही है। शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेज इस मार्ग पर स्थित हैं। वहां पर पढऩे वाले छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एनएच के सभी मार्ग निगम को हैण्ड-ओवर करने हो चुकी है मांग

गत दिनों निरिक्षण के  दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के ईई से भी इस बाबत् चर्चा की। उनसे चर्चा में उन्होंने पूछा कि करीब 1 वर्ष पूर्व कांग्रेस शासनकाल में शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों एवं नालियों के नवीनीकरण के लिये प्रस्ताव भेजा गया था, उसपर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने एनएच के ईई को यह कहा कि अगर आप एन एच की सडक़ों का रखरखाव नहीं कर सकते तो उसे नगर निगम अम्बिकापुर को हैण्ड-ओवर कर दीजिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news