रायगढ़

सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखा है श्याम मंडल ने- विश्वकर्मा
01-Sep-2024 4:34 PM
सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखा  है श्याम मंडल ने- विश्वकर्मा

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पहुंचे श्याम मंदिर, झांकियों का अवलोकन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) व रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर आरएस विश्वकर्मा का पिछले दिनों शहर प्रवास हुआ। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। श्री विश्वकर्मा ने शहर में चल रहे जन्माष्टमी उत्सव में भी शामिल हुए। श्याम मंडल के पूर्व प्रचार मंत्री व शहर के युवा समाजसेवी महावीर अग्रवाल के साथ वे श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय झूला उत्सव में पहुंचे और श्याम प्रभु का दर्शन कर श्याम बगीची में प्रदर्शित चलित झांकियों का अवलोकन किया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ कलेक्टर रहने के दौरान श्री विश्वकर्मा ने शहर के विकास के लिए जो कार्य किए, वो रायगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। शहरवासी उनके स्वर्णिम कार्यकाल को आज भी याद करते हैं। केलो नदी पर दूसरा पुल का निर्माण, बेलादुला पुल, रेलवे ओवरब्रिज के साथ केलो नदी के दोनों ओर मरीन ड्राइव, सावत्री नगर मार्ग सहित कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य हैं, जिसके कारण यहां की जनता उन्हें सही मायने में विकास दूत की संज्ञा देते हैं। यही कारण है कि उनके रायगढ़ पहुंचने पर उनसे मुलाकात के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

 इन सब व्यस्तताओं के बीच अपने विश्वस्त सहयोगी महावीर अग्रवाल के आग्रह पर वे श्री श्याम मंडल के जन्माष्टमी उत्सव में पहुंचे। उनके श्याम मंदिर पहुंचने पर श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल वकील सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्याम दुपट्टा व गुलदस्ता भेंटकर उनका भावभीना स्वागत किया। श्याम मंडल के सक्रिय सदस्य महावीर अग्रवाल के साथ उन्होंने श्याम बगीची में प्रदर्शित झांकियों का अवलोकन किया और खुशी जाहिर की।

 इस दौरान उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला की प्रशंसा करते हुए श्याम मंडल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने रायगढ़ कार्यकाल याद करते हुए कहा कि उस समय से मंै श्याम मंडल के कार्यों व यहां के झूला उत्सव में शामिल होते आ रहा हूं। इस धार्मिक आयोजन की महत्ता इसी से प्रतिपादित होती है कि प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्याम मंडल ने यहां की सांस्कृतिक धरोहरों को अब तक संजोकर रखा है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।

इस अवसर पर उनके साथ निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, आयोग सदस्य यशवंत सिंह वर्मा, नीलाम्बर नायक, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, श्रीमती शैलेंद्री परगनिहा, हिमाचल साहू व रेडक्रास के प्रबंधक मुकेश शर्मा, भाजपा नेत्री शीला तिवारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news