रायगढ़

अटल बिहारी वाजपेयी विवि का दीक्षांत समारोह, रायगढ़ की बहू मेघा को स्वर्ण
01-Sep-2024 4:37 PM
अटल बिहारी वाजपेयी विवि का दीक्षांत समारोह, रायगढ़ की बहू मेघा को स्वर्ण

रायगढ़, 1 सितंबर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में जिले का नाम एक बार फिर से रोशन हुआ, जब पुसौर निवासी मेघा तिवारी पाण्डेय ने एमकॉम में यूनिवर्सिटी टॉप करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की।  इस अवसर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेघा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।  समारोह में बेटियों का जलवा खास तौर पर देखने को मिला।

164 छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान बनाकर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया। इनमें से रायगढ़ की  बहू मेघा तिवारी पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय सफलता का परचम लहराया। मेघा को एमकॉम में यूनिवर्सिटी टॉप करने के लिए  न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 

ज्ञात हो कि मेघा तिवारी पाण्डेय रायगढ़ के पुसौर निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप पाण्डेय और सेवानिवृत्त लेक्चरार पूर्णिमा पाण्डेय की बहू हैं। विवाह के बाद भी कोरबा के श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय से पढ़ाई करने वाली मेघा ने अपनी मेहनत और संकल्प के बल पर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। उनकी इस स्वर्णीम उपलब्धि से पिता युगल किशोर तिवारी और मां मीरा तिवारी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मेघा ने न केवल अपने मायके और ससुराल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे रायगढ़ जिले को भी गर्वित कर दिया है। मेघा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोरबा से प्राप्त की और उच्च शिक्षा के दौरान भी लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहीं। 

मेघा अब आगे पीएचडी करना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की अभिलाषा रखती हैं। मेघा के पति आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि मेघा की स्वर्णिम सफलता ने पाण्डेय परिवार में खुशियों की बौछार कर दी है। अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने न केवल अपने मायके और ससुराल का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे रायगढ़ जिले का गौरव बढ़ाया है। माता-पिता, परिजनों और इष्ट मित्रों के अलावा स्थानीय शुभचिंतक भी मेघा को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news