रायगढ़

लापता मासूम को 12 घंटों में खोज निकाला
28-Dec-2020 4:21 PM
लापता मासूम को 12 घंटों में खोज निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 दिसंबर।
सारंगढ़ थानेदार और उनकी टीम ने बिना परिजन के सूचना पर 7 साल के मासूम बच्चे के गुम हो जाने की बात पता चलने पर संज्ञान लेते हुए गुम हुए बच्चे के बारे में पता लगाया और स्वयम उसके परिजनों से पूछताछ करने अपनी टीम के साथ पहुंच गए। 
फिर बच्चे की खोजबीन रात से सुबह तक चली, जिसमें जीएस दुबे और उनकी टीम ने महज 12 घंटे में बच्चे को ढूंढ निकाला और सकुशल परिजनों तक घर पहुचाया। जिससे गांव में पुलिस की वाहवाही होने लगी है ।

थाना सारंगढ़ के ग्राम कुधरी निवासी सुधीर साहू का 7 साल का बालक पंकज साहू घर से लापता होने की जानकारी सूचना रिपोर्ट होने केपूर्व मिलने पर थाना प्रभारी जीएस दुबे द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को देकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर थाना के एसआई साहू, भोय, प्रधान आर भुनेश्वरपण्डा, धनेस्वरबउरांव, बरीहा टिकाराम खटकर, अर्जुन पटेल एवं आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, श्याम प्रधान,जयराम साहू ,पारस मणि बेहरा , मुकेश, गजराज ,अक्षय रात्रे, बीरेन्द्र के साथ मिलकर सघन प्रयास कर गुम बालक को जंगल से बरामद कर पिता को सकुशल सौंपा।   

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि महज 12 घंटो में गुम हुए 7 साल के बच्चे को रात भर में रिकवर कर उनके परिजनों को सकुशल सौपा जाना जिसके लिए सारंगढ़ पुलिस बधाई के पात्र है। 

थानेदार जीएस दुबे ने बताया कि उनके पास बच्चे की गुमशुदगी के सम्बंध में कोई सूचना रिपोर्ट नही आई थी। उनके सूचना तंत्र से बच्चे की गुमशुदगी होने की जानकारी प्राप्त होने व इस संबंध में उच्चाधिकारियों पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम वर्क के साथ बच्चे की खोजबीन  की गई 12 घंटे के भीतर 27 दिसम्बर को बच्चे को जंगल से बरामद किया गया। उनके परिजनों को सकुशल बच्चे को सौंप दिया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news