रायगढ़

मारपीट के आरोपी को बचाने का आरोप, घेरा थाना
29-Dec-2020 5:37 PM
मारपीट के आरोपी को बचाने का आरोप, घेरा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
सरिया पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल एक आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ग्रामीणों द्वारा 300 से ज्यादा की संख्या में नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की।  चार घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन डीएसपी के आश्वासन देने पर बंद किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना अंतर्गत ग्राम रतनपाली में छह माह पहले मारपीट की एक घटना में नौ लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था। बाद में पुलिस ने एक आरोपी युवक का नाम उक्त घटना से हटा दिए जाने के कारण पीडि़त पक्ष बार-बार पुलिस के समक्ष गुहार लगाते हुए थक हार चुका था। पीडि़त परिवार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई जिसके बाद भी की कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को सुबह 9 बजे पीडि़त परिवार सहित ग्राम रतनपाली व आसपास के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना गेट के सामने बैठकर थाने का घेराव किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतन पाली में 31 जुलाई की रात किसी बात को लेकर गाली-गलौज मारपीट तथा घर घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की घटना में पीडि़त पक्ष द्वारा सरिया थाने में वृंदावन निषाद, शिव निषाद, पंचानन निषाद, एकावन निषाद, पराग पटेल, सुना लाल मांझी, श्याम लाल मांझी, श्याम लाल क्षीरसागर मांझी व पूर्णचंद्र निषाद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बाद में सरिया पुलिस द्वारा एक आरोपी पराग पटेल का नाम हटा दिया गया। 

साथ ही धारा 456 को भी हटा दिया गया व अन्य आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर मुचलका में रिहा किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 456 हटने व पराग पटेल का नाम हटा दिए जाने से पीडि़त पक्ष सरिया पुलिस के खिलाफ आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए सरिया थाने का घेराव किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news