रायगढ़

कलार महासभा का दो दिवसीय सम्मेलन, कई निर्णय
29-Dec-2020 6:54 PM
 कलार महासभा का दो दिवसीय सम्मेलन, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 29 दिसंबर। प्रथम दिवस इष्टदेव सहस्त्रबाहु की पूजाअर्चना तथा अतिथियों के स्वागत के उपरांत सामाजिक चर्चा में महाअध्यक्ष विजय जयसवाल द्वारा सामाजिक गतिविधि, एजेंडा, आय-व्यय तथा साल भर की गतिविधि के संबंध में चर्चा की गई। वहीं समस्त परिक्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपनी अपनी गतिविधियों की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में समाज के नवनिर्वाचित जिला इकाई रायगढ़ कोरबा धर्मजयगढ़ व कर्मचारी-आयोग, प्रदेश युवा संगठन तथा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पश्चात सभा के समक्ष आईं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया गया।

वहीं द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में महासभा को प्राप्त अपीलीय आवेदन तथा समस्याओं का निराकरण एवं समस्त परिक्षेत्रों के आय-व्यय का अवलोकन किया गया। साथ ही सामाजिक नियमावली के पालन हेतु विशेष परिचर्चा की गई। चर्चा के दौरान विभिन्न परीक्षेत्रों के अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत सुझाव प्रस्ताव के अनुसार नियमावली में स्वजातियों के हित एवं उपयोग के अनुसार परिमार्जन तथा संशोधन किया गया। वहीं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के संचालन को लेकर व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामसभा से लेकर महासभा तक की समस्त समितियों को समाज की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य किया गया।

 कलार महासभा की महिला संयोजक पूर्णिमा विजय जायसवाल ने कहा कि अनवरत चले आ रहे महाशिवरात्रि मेले को पूर्व में कलार मेले के रूप में जाना जाता था। वहीं पुन: फागुन शिवरात्रि महापर्व पर सिद्धेश्वर धाम बरगढ़ में कलार महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं महासभा महाध्यक्ष विजय जायसवाल ने समाज के प्रति सक्रियता एवं समर्पण को लेकर जयप्रकाश डनसेना को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

दो दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं एवं युवाओं की बड़ी भागीदारी के साथ ही मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कलार महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल, मुख्य सचिव रूपेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष राज जायसवाल, संरक्षक सुकदेव डनसेना, सामाजिक न्याय आयोग अध्यक्ष फूलचंद डनसेना, सामाजिक कर्मचारी आयोग अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, युवा महासभा अध्यक्ष राजीव डनसेना, महासभा प्रवक्ता हरिराम डनसेना सहित महासभा की रीढ़ की हड्डी समस्त परीक्षेत्रों के अध्यक्ष - खरसिया परिक्षेत्र अध्यक्ष तिहारु जायसवाल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश डनसेना, चंद्रपुर महेशराम जायसवाल, सक्ती लेखराम जायसवाल, बमनीडीह सोनी लाल जायसवाल, जैजैपुर नरेंद्र जायसवाल, कोरबा जगदीश डडसेना, कसडोल राजकुमार जायसवाल, सारंगढ़ चंद्रमणि डनसेना, सराईपाली चक्रधर डनसेना, सरिया बरमकेला घनश्याम इजारदार, रायगढ़ पुसौर मुरलीधर डनसेना, रायगढ़ लैलूंगा रंगलाल डनसेना, धर्मजयगढ़ संतोषी डनसेना, आदि उपरस्थित रहे।

आशीष इजारदार, कोरबा युवा अध्यक्ष अरुण जायसवाल, महिला जिला अध्यक्ष रायगढ़ सरोज डनसेनाआदि की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news