कोण्डागांव

कोरोना से मौत, वकीलों ने मांगी 50 लाख की क्षतिपूर्ति, 6 जनवरी तक न्यायालय में नहीं करेंगे प्रवेश
29-Dec-2020 8:57 PM
कोरोना से मौत, वकीलों ने मांगी 50 लाख की क्षतिपूर्ति, 6 जनवरी तक न्यायालय में नहीं करेंगे प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 दिसंबर। जिला लोक अभियोजन की कोरोना से एक दिन पहले मौत हो गई। इसके बाद से कोण्डागांव अधिवक्ता संघ विरोध के मुद्रा में नजर आ रहा है। अधिवक्ता संघ का आरोप है कि, कोण्डागांव के जिला व सत्र न्यायालय में कोविड-19 को लेकर  उचित व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही कोण्डागांव के अधिवक्ता संघ ने मांग की कि, जिला लोक अभियोजन की मौत न्यायालयीन कार्य के दौरान संक्रमित हो जाने के चलते हुई है। ऐसे में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाए।

 इस बारे में कोण्डागांव के अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शासन व न्यायालय के कार्य संपादन के दौरान ही लोक अभियोजन अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उनकी 28 दिसंबर को उपचार के दौरान रायपुर में मौत हो गई है। शासकीय कार्य के संपादन के दौरान हुए मौत के चलते अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति की राशि दी जाए।

कोण्डागांव के जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि कोण्डागांव के न्यायालय में कोविड-19 से लडऩे के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। संघ के पदाधिकारियों की माने तो लंबे समय के बाद न्यायालय खुलने से प्रकरणों से संबंधित लोगों की भीड़ टूट पड़ी है। लेकिन उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में न्यायालय में बॉडी टेंपरेचर स्कैनर, सैनिटाइजर, बिना मास्क की पहुंचने वालों को रोकने की जवाबदेही, कोविड-19 जांच जैसी कोई सुविधा न्यायालय परिसर में नहीं है।

कोण्डागांव जिला के न्यायालय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, न्यायालय में कोविड-19 के विरुद्ध अव्यवस्था चरम पर पहुंच चुकी है। जिसके चलते एक अधिवक्ता साथी की मौत हो गई है तो वहीं कई अधिवक्ता व न्यायालय के कर्मचारी अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

लगातार लोगों के संक्रमण होने और मौत के मामले को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुधारे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। कोविड-19 अव्यवस्था के चलते कोण्डागांव के न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधीनस्थ संचालित कोण्डागांव जिला के सभी न्यायालयों में 10 दिनों के लिए यानी 6 जनवरी तक वकील प्रवेश नहीं करेंगे।

कोण्डागांव के जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत शासकीय लोक अभियोजन अधिवक्ता के कोविड-19 से मौत के बाद उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोण्डागांव के न्यायालय बार रूम में अधिवक्ताओं ने मौन धारण कर शोकाकुल के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news