कोण्डागांव

राईस मिलों को हटाने वार्डवासियों का धरना, सौंपा ज्ञापन
29-Dec-2020 9:02 PM
राईस मिलों को हटाने वार्डवासियों का धरना, सौंपा ज्ञापन

  सीपीआई व डॉ. अम्बेडकर सेवा संस्थान का समर्थन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के महात्मा गांधी वार्ड आडक़ाछेपडा में संचालित माजीसा राईस मिल व जेके राईस मिल को बंदकर अन्यत्र स्थानान्तरित किए जाने के संबंध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम पूर्व में प्रेषित ज्ञापन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से 29 दिसंबर को मिल हटाओ संघर्ष समिति आडक़ाछेपडापारा कोण्डागांव के बैनर तले जिला कार्यालय के सामने मोहल्लेवासियों द्वारा एक दिवसीय धरना देकर पुन: ज्ञापन सौंपा गया। मिल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सीपीआई कोण्डागांव व डॉ. अम्बेडकर सेवा संस्थान द्वारा समर्थन देते हुए सहयोग किया गया।

 धरना प्रदर्शन के बाद सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव जिला सचिव तिलक पाण्डे व डॉ. अम्बेडकर सेवा संस्थान अध्यक्ष संतोश सावरकर सहित मिल हटाओ संघर्ष समिति से जुडे समस्त पारावासियों ने जिला कार्यालय में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि तत्काल उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान उक्त सहित सुभाष चंद्र बोस वार्ड पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पार्षद कामदेव कोर्राम, नफीसा, रेखा देवांगन, शंकर देवांगन, नारद निषाद, कन्हैया मानिकपुरी, चमरू निषाद, प्रेम देवांगन, मुकेश मार्कंडेय, पंपा मंडल, दीपक बांधे, लक्ष्मण पटेल, कार्तिक, जया देवांगन, महेंद्र सागर, दीनबंधु देवांगन, चोखा देवांगन, छेडूराम आदि मोहल्लावासियों के साथ-साथ सीपीआई कोण्डागांव के शैलेश शुक्ला, दिनेश मरकाम, बिसम्बर मरकाम, जयप्रकाश नेताम आदि कम्युनिष्ट भी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news