रायगढ़

साराडीह बैराज से आएगा सारंगढ़ के लिए पानी
30-Dec-2020 4:31 PM
साराडीह बैराज से आएगा सारंगढ़ के लिए पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 दिसंबर।
स्थानीय नगर पालिका परिषद के वर्तमान पदाधिकारी और पार्षदों के अथक प्रयास से महानदी के साराडीह बैराज से पानी आने का सपना पूर्ण हो गया है। साराडीह बैराज से अब सारंगढ़ वासियों के लिए जल प्रदाय की व्यवस्था शासन की ओर से की जा रही है। 
शासन ने साराडीह बैराज से पानी लाने के लिए और उसकी नगर पालिका क्षेत्र में सप्लाई के लिए 34 करोड़ 47 लाख 80000 की स्वीकृति प्रदान की है। यह कार्य पीएचई के द्वारा करवाया जा रहा है, और पीएचई  ही कार्य एजेंसी है। 
विदित हो कि महानदी के पानी को रोक कर साराडीह बैराज तैयार किया गया था। साराडीह बैराज से सारंगढ़ की दूरी साढ़े 18 किलोमीटर है। साराडीह से 14 इंच पाइप से पानी सारंगढ़ मवेशी बाजार के पास पानी फिल्टर प्लांट में प्रति दिवस 70 लाख लीटर पानी फिल्टर प्लांट में आयेगी, जहां पीने योग्य पानी बनाया जाएगा। उक्त फिल्टर पानी को शहर के 15 वार्डों में 56 किलोमीटर 624 मीटरनगर पालिका क्षेत्र में पाइप लाईन बिछाए जाएगी और  मवेशी बाजार फिल्टर प्लांट से सारंगढ़ क्षेत्र में बनाए गए  7 जोन में 7 टंकियों के माध्यम से नगर वासियों को पानी की सप्लाई की जाएगी। 

ज्ञातव्य हो कि फिल्टर प्लांट का टेंडर नागेंद्र पांडे बिलासपुर के ठेकेदार को प्राप्त हुआ है  जिसके द्वारा मवेशी बाजार में फिल्टर प्लांट बनाने की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। जिसे देखने के लिए  नगरपालिका के समस्त जनप्रतिनिधि, उपअभियंता नायक और पीएचई के खरे साहब मवेशी बाजार में उपस्थित थे। 

नगर पालिका उप अभियंता तारकेश्वर नायक और पीएचई के अधिकारी बीएल खरे बताया कि इस प्लांट में प्रति दिवस 70 लाख लीटर पानी पीने योग्य तैयार होगा। जिसे शहर में सप्लाई करने के लिए क्षेत्र को 7 जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें 70 लाख लीटर शुद्ध पानी प्रति दिवस दोनों समय सप्लाई की जाएगी। नायक ने बताया कि  पूर्व में निर्मित पानी टंकी कमला नगर, रानी सागर , सहसपुर और सिविल लाइन भी इस 7 जोन में जुड़ा हुआ है । 3 नई टंकी जिसमें मवेशी बाजार में 7 लाख 95 हजार लीटर की नई टंकी तैयार की जाएगी। न्यायालय खेलभाठा के पास 6 लाख10 हजार लीटर की पानी टंकी तैयार की जाएगी। पैलपारा पठार में 5 लाख ,35 हजार लीटर की पानी टंकी तैयार की जाएगी इन टंकियों से दिन में दो बार पानी की सप्लाई की जाएगी। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि यह वर्तमान अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र बरगाह, पार्षद उध्दव निराला, राजेश जायसवाल, ईश्वर देवांगन, शांति लक्ष्मण मालाकार, गणेशराम खर्रा, सरिता राजेश यादव, निर्मला मनोज जायसवाल, सविता अमित तिवारी,  रामनाथ सिदार, राम अवतार यादव, गीता थवाईत (महेन्द्र ), अजय गोपाल, सोनी अजय बंजारे, एल्डरमेन के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शुमार मानी जाएगी। शासन द्वारा प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जो पहल की है वह सारंगढ़ वासियों के लिए लाजवाब है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news