रायगढ़

शासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल जारी
30-Dec-2020 4:34 PM
शासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 दिसंबर।
शासकीय करण करने की मांग को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे सारंगढ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।
स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सामनें मे बृहद पंडाल में बैठे सचिव गण उक्त मांग को लेकर पूर्णत संगठित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही छत्तीसगढ सरकार की आंख खोलने जोरशोर से नारेबाजी भी कर रहे है। 

ग्राम पंचायत सचिव संघ के सारंगढ़ ईकाई अध्यक्ष कामता प्रसाद अंबेडकर ने  प्रेस वार्ता के दरम्यान कहा कि जब विधायको मंत्रियो की सुविधा की बात आती है, तो सरकार के पास बजट ब्यवस्था कैसे दुरूस्त रहती है और शासकीय कर्मचारियों की वेतन बढ़ाने या अभी हमारा ही शासकिय करण की बात जब सरकार के समक्ष पहुंचती है तो सरकार आर्थिक स्थिती कमजोर होने का बहाना बना रही है। श्री अंबेडकर ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगी अभी तो केवल धरना प्रदर्शन ही हम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार हमारे  पद के शासकीय करण की मांग पर कोई सार्थक कदम नही उठाएगी, तो हम बहुत जल्द भूख  हड़ताल एवं आमरण अनशन करने में  उतारू हो जायेंगे।

हड़ताल में लुकेश पटेल कार्य अध्यक्ष, त्रिलोचन जायसवाल उपाध्यक्ष, नीलाम्बर चंद्रा संयोजक, जनकराम जायसवाल संरक्षक, रोहित साहू , दीनानाथ पटेल, यूल्पी टण्डन, कु मंजू वारे, अर्जून सिंह डहरिया, चैतराम साहू, खगेश्वर यादव , भोजराम मिरी सहित पंचायत सचिव में डटे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news