रायगढ़

3 दिन बाद खुला बैंक, किसानों की भीड़
30-Dec-2020 4:38 PM
3 दिन बाद खुला बैंक, किसानों की भीड़

रोज पहुंच रहे तीन सौ से अधिक किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 दिसंबर।
नगर के स्थानीय  अपेक्स बैंक  में  किसानों द्वारा अपनी साल भर की मेहनत  की राशि  निकालने के लिए प्रतिदिन तीन से चार सौ किसान पहुंच रहे हैं  जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले  लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
धान बेचने के बाद किसानों को राशि के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों को 10 से 15 दिनों बाद भी उनके खातों में पैसे नहीं खाने की जानकारी मिल रही है वही खातों मैं रकम निकालने के लिए सरकारी बैंकों में सुबह 5 बजे से देर शाम तक लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

सरकारी बैंक में पैसे निकालने पहुंचे किसानों  ने व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई। दरअसल कुछ किसान जो दो हफ़्ते पहले अपनी उपज बेच चुके हैं के खातों में अब तक हम नहीं पहुंची थी। वही जो किसान रकम निकालने पहुंचे थे, जो कि भुगतान के  लिए सुबह 5 बजे से लंबी कतार लगानी है। जिससे इस मार्ग पर गुजरने वाले  टू व्हीलर फोर व्हीलर परेशानी का  सामना करना पड़़ रहा हैै।

 किसानों का कहना है कि बैंक में अधिक रकम नहीं निकल पा रही है जहां हमें 49 हजार से अधिक निकालने के लिए प्रबंधक द्वारा दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है जिससे हम मजबूर होकर  दूसरे  बैंकों में पैसे को ट्रांसफर करा कर निकाल रहे हैं। 
सोमवार एवं मगलवार को बैंक में रकम निकालने के लिए शाखा अंतर्गत विभिन्न गांव से प्रतिदिन 3 से  4 सौ अधिक किसान पहुंच रहे हैं। 

शुक्रवार ,  शनिवार और रविवार को शासकीय अवकाश होने से 3 दिन बैंक बंद रहा । जिसके चलते सोमवार  एवं मंगलवार को किसानों की अधिक भीड़ उमड़  पड़ी थी, जिससे किसानों को पूरा भुगतान किया जा रहा है। बैंक कर्मचारी ने बताया कि   बैंक में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में किसान यहां पहुंच कर अपनी राशि निकाल रहे हैं। प्रतिदिन करोड़ों रुपये का भुगतान बैंक द्वारा किया जा रहा है। जिस किसान को 49000 से अधिक राशि निकालनी है तो उनका राशि उन्हीं के दूसरे बैंक में ट्रांसफर एनईएफटी किया जा रहा है।

किसानों को बेचे गए धन के भुगतान में कोई समस्या ना हो इसीलिए बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक परिषद में एटीएम को लगाया गया है, लेकिन चालू नहीं होने के कारण यहां रुपए नहीं निकाल पा रहे हैं। 
किसानों का कहना है कि खातों में रकम आने पर ही एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन खातों में रकम आने के बावजूद कतार लगानी पड़ रही है। वहीं बैंक का एटीएम भी अब तक चालू नहीं हो पाया है जिसके लिए सुविधा से भी वंचित है

हेमत चंद्रकार बीएम अपेक्स बैंक सारंगढ का कहना है कि हमारे द्वारा प्रतिदिन रूपए का भुगतान किया जा रहा है। साथ ही जिस किसान को अधिक राशि की आवश्यकता पड़ रही है। उनका राशि एनईएफटी के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। हमारे द्वारा सुबह 9 से 10के बीच में ही टोकन विवरण  कर दिया जाता है और कई किसानों का एटीएम अब तक आया नहीं है और दिन का एटीएम आ गया है। वह अदर एटीएम रुपए निकाल सकते हैं। किसानों का अब तक एटीएम नहीं आ पाया है और हमारे द्वारा रात्रि में 8 से 9 तक बैंक में ही रहकर कार्य किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news