कोण्डागांव

मृत पाया गया लकड़बग्घा
30-Dec-2020 5:10 PM
मृत पाया गया लकड़बग्घा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 30 दिसंबर।
कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसकोट में एक लकड़बग्घा मृत पाया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंच चुकी कर जांच कर रही है। 

बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने ग्राम बांसकोट मे बस्ती से बाहर खेत के समीप एक लकड़बग्घा को मृत पाया। तत्पश्चात मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे तथा पहुंचकर मृत लकड़बग्घा को ट्रैक्टर में डालकर जंगल की तरफ ले जाया गया जहां उसे पोस्टमार्टम के पश्चात जला दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि यह लकड़बग्घा सप्ताह भर से बांसकोट के आसपास घूम रहा था। वह जंगल से भटक कर बस्ती में पहुंच गया था तथा यह रात्रि में बकरी मुर्गी के शिकार की तलाश करता था। हालांकि वह अब तक किसी के घर में नुकसान नहीं पहुंचा पाया था।कई ग्रामीणों के घरों के आसपास लकड़बग्घा के आवाज सुनाई देती थी तो घर के लोग घबराते थे। इस बीच वह सप्ताहभर से गांव के समीप ही घूमता रहता था जिसे कई ग्रामीणों ने देखा था परंतु उस समय तक किसी ने भी इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दी थी। लकड़बग्घा अचानक बस्ती में आकर कैसे मर गया यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news