रायगढ़

बाल संप्रेक्षण गृह से फिर तीन अपचारी बालक हुए फरार
30-Dec-2020 5:41 PM
बाल संप्रेक्षण गृह से फिर तीन  अपचारी बालक हुए फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर।
शहर के महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण में चल रहे बाल संप्रेक्षण गृह से एक बार फिर तीन अपचारी बालक फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक अपचारी बालक पिछले दिनों शहर के गांधी प्रतिमा चौक के पास निवासरत महावीर अग्रवाल के घर में भी चोरी के मामले में पुलिस की पकड़ में आया था। 

यह पहला मामला नहीं है जब बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक फरार हुए हों। लगातार घट रही इन घटनाओं के कारण संगीन अपराधों के मामले में पकड़े गए अपचारी बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह के ही भीतर किसी विशेष सेल में रखने की जनहित में मांग उठने लगी है। 

गौरतलब रहे कि शहर के गांधी प्रतिमा चौक के पास निवासरत महावीर अग्रवाल के निवास पर पिछले दिनों उनके व उनके परिवार की अनुपस्थिति के दौरान कुछ लोगों ने बलात प्रवेश करते हुए उनके घर से लाखों रुपए चुरा लिए थे। मामले की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चोरी में शामिल युवकों को पकड़ा भी था। जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल था। जिसे नियमानुसार बाल सुधार गृह भेजा गया था। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसी अपचारी बालक के संगत में रहकर यहां रहने वाले दो और अपचारी बालक उसके साथ मिलकर दो दिन पहले बाल सुधार गृह से फरार होनें में कामयाब हो गए। बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और रायगढ़ पुलिस इन फरार अपचारी बालकों के घर के साथ-साथ उनके मिलने वाले संदिग्ध स्थानों पर पतासाजी में लगी है। 

वहीं बाल संप्रेक्षण गृह से इससे पहले भी अपचारी बालकों के फरार हो जाने की घटना सामने आने के बाद शहर में अब संगीन अपराधों में संलग्न अपचारी बालकों में बाल सुधार गृह के ही किसी विशेष सेल में रखने की मांग उठने लगी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news