रायगढ़

शहर विकास के लिए नगरीय निकाय मंत्री से मिलीं महापौर
30-Dec-2020 5:43 PM
शहर विकास के लिए नगरीय निकाय मंत्री से मिलीं महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 दिसंबर।
नगर पालिक निगम की महापौर ने जनहित एवं शहर विकास की दृष्टि से नगरीय प्रशासन मंत्री को पार्षद निधि में पचरी निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का भी समावेश करने पत्र के माध्यम से निवेदन किया जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्वीकृति के लिए आश्वासन दिया। 

गौरतलब हो कि शहर के वार्डों में विकास कार्य कराने पार्षदों को निधि प्रदान की जाती है जो राजपत्र के नियमानुसार 14 बिंदुओं की कार्यादेश निधि अंकित होती है जिसमें दो महत्वपूर्ण बिंदु विकास कार्य हेतु पचरी निर्माण एवं सामुदायिक भवन समाहित नहीं होती जबकि यह दोनों कार्य जनहित के साथ वार्डों में आवश्यक रूप से मांग भी की जाती है, लेकिन पार्षद अपनी असमर्थता के कारण इन दोनों कार्यों को करा नहीं पाते। शहर सरकार एवं रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने इन आवश्यक बिंदुओं के साथ शहर विकास के विभिन्न कार्यों के लिए अधोसरंचना मद अंतर्गत करोड़ो की राशि भी मांग की। इन बिंदुओं को संज्ञान में लेकर रायपुर प्रवास दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जिस पर विचार करते हुए मंत्री ने स्वीकृति के लिए आश्वासन दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news