रायगढ़

लूटपाट का आरोपी बंदी, दो बाइक-मोबाइल जब्त
31-Dec-2020 5:04 PM
 लूटपाट का आरोपी बंदी, दो बाइक-मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 31 दिसंबर।
युवक से लूटपाट करने वाले एक आरोपी को भूपदेवपुर पुलिस गिरफ्तार कर उससे लूट की बाइक, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक की जब्त की गई है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूपदेवपुर पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनआर इस्पात सराईपाली (रायगढ़) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत कमल प्रसाद पटेल  (26 वर्ष) निवासी बेन्दोझरिया चपले थाना खरसिया चार नवम्बर की रात थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चार नवम्बर की रात करीबन आठ बजे अपने घर बेंदुझरिया से अपने मोटर सायकल में अकेला बैठकर एनआर इस्पात सराईपाली जाने के लिए निकला था कि करीबन 08.30 बजे चारभाठा कांशीचुआ के बीच छोटी पुलिया के पास एक मोटर सायकल में सवार चार व्यक्ति पीछे से आये और इसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिए और इसके मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 वाई 5944 एवं वीवो कम्पनी का एक मोबाइल तथा पर्स जिसमें नगदी रकम 600 रुपए को लूट कर फरार हो गए थे।  

मुखबिर द्वारा लूटपाट में पुलिस चौकी जूटमिल के लडक़ों के शामिल होने की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया। एक संदेही प्रदीप कुमार यादव को पुलिस की पकड़ में आया। थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को पण्डा साहू निवासी टूरकूमुडा चौकी जूटमिल एवं दो अन्य साथी  के साथ लूट में मिले 600 रुपए को आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गया है। 

आरोपी प्रदीप कुमार यादव के मेमोरेडंम पर लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लूटी गई मोटर सायकल तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी प्रदीप कुमार यादव टुडकुमुड़ा सहदेवपाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए गए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news