बलौदा बाजार

4 को पुरंदेश्वरी पलारी में, तैयारी पर चर्चा
02-Jan-2021 5:33 PM
4 को पुरंदेश्वरी पलारी में, तैयारी पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जनवरी।
भाजपा मण्डल पलारी का नियमित मासिक बैठक 1 जनवरी को भाजपा कार्यलय पलारी में हुआ जिसमे संगठन की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।   

योगेश चंद्राकर ने मार्गदर्शन दिया जिसमे बताया कि मण्डल पलारी का नियमित मासिक बैठक लगभग 30 वर्षो से होता आ रहा है ये एक परंपरा बना है आज प्रदेश की किसान परेशान है धान खरीदी केन्द्र पर बार दाने की कमी हो रही है यह राज्य सरकार कांग्रेस की नाकामी साबित करता है। 

अभी जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब कभी भी ऐसा नहीं हुआ था हम सब को कांग्रेस की विफलता को जनता के बीच लाना है और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कसडोल ही नहीं अपितु पूर्व राज्य में कमल खिला है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है, आगामी 4 जनवरी को प्रदेश प्रभारी एवं सांसद  डी पुरंदेश्वरी एवं सह प्रभारी एवं विधायक उप्र नीतिन नबीन का है ये पहला मौका है कि मण्डल में प्रदेश प्रभारी का आना हो रहा है। 

उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अजय राव, वरिष्ठ नेता  विपिन बिहारी वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सेवक वर्मा, मंडल अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा की अध्यक्षता में  बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष ने सभी को 24 व 25 तारीख की प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा किया और सभी को नववर्ष की बधाई दिया।भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो कर युवाओ ने पार्टी में प्रवेश लिया। इस अवसर पर रवि टंडन मनीष टंडन ईश्वर बंजारे दुर्योधन बघेल सुनील बघेल हेतराम कुर्रे सुनील बघेल देवनारायण साहू बहन कु लीना टण्डन कु नन्दनी जांगड़े एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news