बलौदा बाजार

पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में बनाए जा रहे हैं नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड
03-Jan-2021 7:35 PM
   पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में बनाए जा रहे हैं नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 जनवरी। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के समस्त पंजीकृत शासकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में तथा जिले में योजना अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाया जाएगा। 

यह ई-कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। केन्द्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना में सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूची शामिल परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क उपचार की सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य सरकार से संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य में जारी राशन कार्ड के माध्यम से किया जाता है। इसके अंतर्गत अत्योंदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपये तथा शेष ए.पी.एल. परिवारों, सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपये तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सहायता दिये जाने का प्रावधान है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना अंतर्गत ई-कार्ड बनाये जाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। इन्ही दस्तावेजों के माध्यमों से ही पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आई.पी.डी. एवं ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों का नि:शुल्क ई-कार्ड जारी किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकारी अस्पतालों से ईलाज कराकर ठीक हुए मरीजों का भी योजना अंतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाया जाना है। ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूरभाष के माध्यम से अथवा मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से जरूरी दस्तावेज एकत्र कर आयुष्मान कार्ड जारी किये जायेगें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से उपचारित मरीजों को मोबाईल नम्बर 9977294116 से कॉल कर आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज मंगाये जा रहे है। जिले के कोरोना सक्रंमित मरीजों जिनका उपचार जिले के शासकीय चिकित्सालयों (एम.सी.एच. कोविड केयर बलौदाबाजार, लाईहुलीवुड कॉलेज सकरी, पोस्ट मैट्रिक एस.टी. छात्रावास ग्राम सुरखी भाटापारा, आदिवासी छात्रावास सिमगा, डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल ग्राम खम्हरिया बिलाईगढ़, प्री.मैट्रिक एस.टी.छात्रावास कसडोल में हुआ है। वे अपने विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ जाकर ई-कार्ड अनिवार्य रूप से बना ले। जिससे की भविष्य में आवश्यकता होने पर नि:शुल्क शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार हो सके।

राज्य स्तर एवं जिला स्तर से किसी भी ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी स्थान पर शिविर नही लगाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड पूर्णत: नि:शुल्क बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड केवल पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में ही बनाये जाते है। यदि जिले में किसी भी ग्राम अथवा स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा पैसे लेकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हो तो टोल फ्री नम्बर 104 अथवा कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सूचना दे सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news