राजनांदगांव

फर्जी हितग्राही परिचय पत्र बनाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
04-Jan-2021 5:48 PM
 फर्जी हितग्राही परिचय पत्र बनाने  पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

राजनांदगांव, 4 जनवरी। कार्यालय श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों से लगातार कुछ लोगों द्वारा केन्द्रीय भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकर आवास कल्याण बोर्ड ए-बिंग 7 मंजिल विकास भवन-2 सिविल लाइन दिल्ली द्वारा जारी बोगस हितग्राही परिचय पत्र बनाया जा रहा है। यह प्रमाण पत्र पूर्णत: फर्जी है और इस प्रकार का कोई कार्यालय बोर्ड अस्तित्व में नहीं है। श्रमिकों को सूचित किया गया है कि इस तरह कार्ड बनाने वाले पूरी तरह अवैध है। इन्हें पैसा या अपनी जानकारी नहीं दें। इस प्रकार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले की जानकारी मिलने अथवा संपर्क में आने पर तत्काल श्रम निरीक्षक राहुल मेहरा के दूरभाष क्रमांक 9755854560 पर सूचना दें या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें। जिससे इनके विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news