राजनांदगांव

संगठनात्मक गतिविधियों में कसावट लाने संगठन प्रभारी ने ली बैठक
04-Jan-2021 7:03 PM
संगठनात्मक गतिविधियों में कसावट  लाने संगठन प्रभारी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
जिला भाजपा के संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने रविवार को राजनांदगांव जिले की बैठक लेकर केंद्र से छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के 3 से 6 जनवरी तक प्रवास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि भाजपा में मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पश्चात अब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियोजित करने प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने अपने सभी जिले के प्रभारियों को जिला स्तर पर भेजकर संगठनात्मक गतिविधियों में कसावट लाने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और निचले स्तर पर कार्यक्रम गतिविधियों और केंद्र सरकार की योजनाओं को ले जाने ठोस नीति बनाने की ओर कार्य शुरू कर दिया है।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं जिले के संगठन को स्पष्ट शब्दों में पार्टी की नीति-रीति से अवगत कराते कहा कि पार्टी से निर्देशित हर कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही मन की बात का प्रसारण मंडल स्तर पर करें। 

राम मंदिर के लिए प्रत्येक घर जाकर यथायोग्य कूपन राशि का संग्रह करें। श्री श्रीवास्तव ने मंडल एवं जिले के प्रत्येक नेता को मंडल स्तर पर हर 15 दिनों में बातचीत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने सक्रियता पर जोर दिया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की भयावह स्थिति निर्मित हो चुकी है, परंतु विपक्ष की भूमिका के रूप में कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हो पाए हैं, इसलिए श्रीवास्तव ने सभी मंडियों में कार्यकर्ताओं को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय मुद्दों को उठाने का भी आह्वान किया। श्री श्रीवास्तव ने संगठन की बारीकियों को बताते टीम को संगठित कर एकजुट कर, साथ चलने का आह्वान किया। सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों के प्रसारण पर भी श्रीवास्तव ने जोर दिया। जिला अध्यक्ष को मंडल स्तर पर और मंडल अध्यक्ष को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की बात भी कही गई।

बैठक में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, रजिंदरपाल सिंह भाटिया, संतोष अग्रवाल, गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, शशिकांत द्विवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news