राजनांदगांव

अवैध प्लाटिंग-कॉलोनी के नियमितीकरण के लिए बैठक
04-Jan-2021 7:08 PM
अवैध प्लाटिंग-कॉलोनी के नियमितीकरण के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
नगर निगम में निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की उपस्थिति में गत दिनों अवैध प्लांटिंग व कालोनी निर्माण के नियमितीकरण के को-आर्डिनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में आयुक्त श्री कौशिक ने अवैध भूखंड में विकास कार्य किए जाने के लिए अभिन्यास तैयार कर प्रकरणों का त्वरित निराकरण किए जाने कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्हांने बताया कि सभी अवैध खसरा छोटे-छोटे भूखंड में है, इनकी संख्या ज्यादा है। जिससे मार्ग संरचना बनाने में कठिनाई हो रही है। साथ ही कॉलोनाईजर द्वारा काटे गए छोटे भूखंड राजस्व विभाग से खसरा, नक्शा, भूमि स्वामी, बटांकन तथा रजिस्ट्री की प्रति अनुपलब्ध है। जिसके कारण भूखंडधारी स्वामी के नाम से अभिन्यास में अंकित कर ले-आउट बनाने में दिक्कत आ रही है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को शीघ्र दस्तावेज दरवारी के माध्यम से उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही छोटे-छोटे खसरों के अभिन्यास के स्थान पर उक्त क्षेत्र का राजस्व शीट अनुसार संपूर्ण क्षेत्र का राजस्व शीट अनुसार संपूर्ण क्षेत्र के मास्टर प्लान की सडक़ एवं स्वीकृत कॉलोनी के सडक़ को आधार बनाकर ले-आउट बनाया जाकर अवैध भू-खंड तक मार्ग संरचना तैयार कर विकास कार्यों का अभिन्यास बनाने का निर्णय लिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुकेश रावटे ने बैठक में जारी गाईड लाइन अनुसार अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण का आरंभ न्यून आवासीय कालोनी क्षेत्र को छोडक़र ऐसे कालोनी का अभिन्यास नगर के मास्टर प्लान अनुसार तैयार करने तथा जिस क्षेत्र में आज की स्थिति में 10 प्रतिशत मकान निर्मित हो तथा अवैध प्लाटिंग की शिकायतें आ रही है, वस्तुविद द्वारा अभिन्यास तैयार किए जाने आवश्यक दस्तावेज भू-स्वामी का बी-1 खसरा, रजिस्ट्री की प्रति तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक प्रतिवेदन के आधार पर उस क्षेत्र का कच्चा ले-आउट तैयार कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। 

बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण की कार्रवाई सर्वप्रथम प्रथम चरण में कौरिनभांठा, रेवाडीह, चिखली, मोहारा एवं लखोली क्षेत्र का अभिन्यास अलग-अलग वास्तुविद द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके लिए निगम स्तर चार वास्तुविदों सहित इंजीनियर एवं नगर निगम उप अभियंता की टीम गठित किया जाएगा। 
बैठक में तहसीलदार रमेश मौर्य, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक कुमार जोशी, प्र.कार्यपालन अभियंता जयनारायण श्रीवास्तव सहित नगर निगम के सहायक अभियंतागण व उप अभियंतागण एवं नगर के वास्तुविद उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news