राजनांदगांव

एसडीएम कार्यालय में किसानों ने बोला हल्ला
05-Jan-2021 4:42 PM
एसडीएम कार्यालय में किसानों ने बोला हल्ला

बारदाना उपलब्ध कराने एवं सुचारू खरीदी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध कराने एवं सुचारू धान खरीदी की मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय में हल्ला बोला।
 किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी करते एसडीएम कार्यालय के लिए कूच किए, जहां पुलिस ने बेरिकेडिंग की हुई थी। इस दौरान किसानों ने बेरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की। एसडीएम मुकेश रावटे को बेरिकेड्स के पास बुलाया गया। 
इस दौरान किसानों ने आक्रोशित होते कहा कि जब सुचारू रूप से धान खरीदी नहीं की जा सकती, ऐसे में आपके कार्यालय में क्यों ताला नहीं जडऩा चाहिए। न किसानों को बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है, न फड़ों से उठाव हो पा रहा है, ऐसे में कई केन्द्रों में खरीदी बंद है। 

श्री रावटे ने किसानों की बातों को सुनते जल्द केंद्रों में खरीदी चालू होने और एक-दो दिनों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता हो जाने का आश्वासन दिया। साथ ही गिरदावरी सुधार पर हिसाब मांगे जाने पर 400 किसानों का गिरदावरी सुधार की जानकारी दी। वहीं एक भी आवेदन लंबित नहीं होने की जानकारी तहसीलदार ने दी। इस दौरान किसानों ने तीन दिन बाद पुन: समीक्षा करने का निर्णय लिया और समाधान नहीं होने पर जिलेभर के किसान जिला कार्यालय में हल्ला बोलने की चेतावनी दी।

हल्ला बोल के दौरान सुदेश टीकम, रमाकांत बंजारे, लखन साहू, गैंद साहू, मंगल देवांगन, नारद कोठलिया, मनबोधी निषाद, जगत देवांगन, धर्मेन्द्र साहू, कैलाश साहू, केशव देवांगन, शामर रतन, मनीष चतुर्वेदी, सीआर साहू, नंदू लोधी, रमेश साहू, संतोष साहू, रामाधार साहू, वीरेन्द्र उके, ईश्वरी नेताम, पुनु पटेल, नीलकंठ साहू, उत्तम साहू, मदन साहू, साधूराम धु्रर्वे, अनिल, हिमनदास साहू, नारायण मंडावी, रामजी ठाकुर, ज्ञानचंद ठाकुर, सगुनराम साहू समेत अन्य किसान मौजूद थे। वहीं डोंगरगांव में मदन नेताम, देशराम कोर्राम, विवेक मंडावी, डोंगरगढ़ मेें मोती सिन्हा, उदय नेताम, फगुवाराम साहू, खैरागढ़ मेें विप्लव साहू, शेखू वर्मा, मोहला मेें बालसिंग आचला, द्रोणाचार्य मंडावी, संजीव ठाकुर, लक्ष्मेन्द्र शाह की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय में हल्ला बोला गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news