बस्तर

संसदीय सचिव जैन ने आंबा बच्चों के साथ खाना खाकर जांची गुणवत्ता
06-Jan-2021 9:11 PM
  संसदीय सचिव जैन ने आंबा बच्चों के साथ खाना खाकर जांची गुणवत्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जनवरी। एक दिवसीय दौरे पर अति संवेदनशील नक्सली हिंसा प्रभावित क्षेत्र कोलेंग पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिए बच्चों के साथ बैठकर खुद भोजन को चख कर देखा।

विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप  कुपोषण को मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म एवं सुपोषित भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं स्वयं सुपोषण अभियान पर सतत नजऱ बनाए रखता हूं, इसलिए आज इस सुदूर संवेदनशील क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच आया हूं।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, महामंत्री अनवर खान, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जनपद सदस्य सोनमती नाग एवं सरपंच सोनादई नाग सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news