रायपुर

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विप्र महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता
13-Jan-2021 5:45 PM
 स्वामी विवेकानंद जयंती पर विप्र महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी।
छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा वर्ग के आदर्श स्वामी विवेकानंद विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्ण भागीदारी दर्ज की। 

प्रथम स्थान प्राप्त शाहिना परवीन ने स्वामी जी के जीवन के प्रेरक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा, स्वामी जी मानव कल्याण  के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया। उन्होंने देशवासियों को भारत के गौरवपूर्ण अतीत का स्मरण करा कर आत्मविश्वास से परिपूर्ण किया । उनके ओजस्वी संदेश ने संपूर्ण देशवासियों को नींद से जगाया। महात्मा गांधी ने कहा था, मैं अपने देश से प्रेम करता हूं परंतु स्वामी जी को पढक़र मेरा प्रेम हजार गुना बढ़ गया। 

देवांशु शर्मा ने विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरक बताते हुए कहा, स्वामी जी को पढक़र हम निर्भय होते हैं, हमारा उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। अन्य वक्ताओं ने भी स्वामी विवेकानंद के संदेशों को मनुष्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने कहा, जब विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद के संदेशों को पढ़ते हैं, चिंतन करते हैं तो उनमें देश के लिए जीने का जज्बा उत्पन्न होता है। स्वामी जी रायपुर में 2 वर्ष रहे थे। उन्हें सतत अपने चिंतन में शामिल करके विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल पथ पर ले जा सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन विवेक शर्मा, डॉ. आराधना शुक्ला एवं निधिश्री शुक्ला ने किया। ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थी सहित समस्त प्राध्यापक सहभागी रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news