धमतरी

6 साल बाद कोर्ट से दोषमुक्त हुए साथियोंं का कांग्रेस नेेेे किया अभिनंदन...
12-Feb-2021 5:27 PM
6 साल बाद कोर्ट से दोषमुक्त हुए साथियोंं का कांग्रेस नेेेे किया अभिनंदन...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 फरवरी। 
डीजे कांड के सभी आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। छह साल से जेल, कोर्ट कचहरी की यंत्रणा झेलने के बाद बरी हुए  लोगों का कल कांग्रेस भवन में फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया गया ।

गौरतलब है कि 20 फरवरी 2015 में कुरूद नगर में हुए बहुचर्चित  डीजे डांस कांड वाली तीन अलग-अलग घटना जिसमें पूर्व मंत्री के बंगले एवं थाना में तोडफ़ोड़ एवं पथराव  के मामले में कांग्रेसियों एवं अन्य आरोपीयों के अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत गवाहों के बयान एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर विचार कर कुरुद न्यायालय ने उक्त दोनों प्रकरणों में सभी आरोपीगणों को  दोष मुक्त कर दिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी भाजपा महिला पार्षद की शिकायत वाले  केश में  21 लोगों को दोषमुक्त किया गया था।
 घटना के संबंध में कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू, ने बताया कि फरवरी 2015 में वार्ड क्र.14 में रॉयल क्लब द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया था। 

लेकिन अतिथि नहीं बनाने की छोटी सी बात को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा प्रशासन की मदद से बिजली बंद करा दी गई थी। जिससे गुस्साई भीड़ ने सत्ताधारी नेताओं के  दमनकारी और तानशाही नीति का विरोध जताया था। इसके बाद राजनीतिक दुर्भावना के तहत दर्जनों कांग्रेसियों एवं नगर के युवा, और छात्रों सहित कुल 21 लोगों को 40 दिनों तक जेल भेजवा दिया गया था। लेकिन सत्ता पक्ष द्वारा की गई गुंंडागर्दी के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट तक  दर्ज नहीं करने दी गई। बदले की भावना से हुुई एकतरफा कार्रवाई के विरोध में तब तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेसियों ने राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था ।

दोषमुक्त होने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, ब्लाक युकाध्यक्ष डूमेश साहू, योगेश चंद्राकर, ऐश्वर्य साहू, बालमुकुंद साहू रूपेश साहू, परमानंद यादव ,महेंद्र साहू भूपेंद्र साहू , रमजान खान, रूपेश साहू , पुष्कर गोस्वामी, अविनाश गौर,गालो रतलानी, महेश नगारची, गिरधर दीवान, चेतन साहू,अनवर खान, भूपेंद्र, संतोष,अजय,लिकेश साहू का गुरुवार शाम कांग्रेस भवन में फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया । 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरीशंकर शुक्ला, भरत नाहर ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। सत्ता से मिली ताकत का गलत इस्तेमाल कर निर्दोष  लोगों को फंसाया गया था। कुरुद की राजनीति में यह टर्निंग प्वाइंट रहा । हमें न्यायपालिका पर भरोसा था अंत में सच्चाई की जीत हुई। कोर्ट का फैसला नगर एवं क्षेत्र की एकता एवम् भाईचारे के उपर कुदृष्टि रखने वाले षड्यंत्रकारियों के मुंह पर करारा तमाचा है। 

इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकर, रमाशंकर बाजपेई, घनश्याम चन्द्राकर, रमेशर साहू, संध्या कश्यप, प्रमोद साहू, हितेंद्र केला, मनीष साहू, मनोज अग्रवाल, विनोद साहू, तुकेश साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे ।।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news