धमतरी

सरकार युवाओं को रोजगार देने प्रयासरत-डॉ.ध्रुव
13-Feb-2021 5:41 PM
सरकार युवाओं को रोजगार देने प्रयासरत-डॉ.ध्रुव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 फरवरी।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार विभाग  जिला धमतरी द्वारा आयोजित संकल्प परियोजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन सद्भावना भवन नगरी में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव उपस्थित थी। 

सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी एवं कोरोना की दौर मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है। राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने प्रयासरत है। परिस्थिति, वातावरण एवं दिशा के अभाव मे युवा रोजगार हेतु इधर उधर भटक रहे है। उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने हेतु कड़ी मेहनत करना होगा इंटरनेट के युग में सभी चीज ऑनलाइन है। सभी नौकरियों के वेकैंसी ऑनलाइन निकलते है सभी बच्चो को इंटरनेट का प्रयोग आना चाहिए।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रिशेषन है प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेजों मे कौशल विकास के तहत नि:शुक कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आने वाले समय पर फूड प्रोसेसिंग,फोटोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस,मार्डन आफिस मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी,बिग डाटा एनालिसिस, बैंकिंग,मेटालर्जिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में युवा अपना कौशल विकसित कर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

किसी भी फील्ड मे अपने करियर का चुनाव आप इंटरनेट के युग मै आसनी से समझ सकते है कई सारे वेवसाईट, ब्लॉग्स, वीडियो मे कैरियर सम्बन्धी कई अच्छी जानकारी उपलब्ध है। हर युवा को उच्च शिक्षा के साथ साथ किसी भी एक विधा में पारंगत होना बहुत जरूरी है जिसका चुनाव आप अपनी रुचि एवं स्वभाव के आधार पर कर सकते है।

हर युवा अपनी छूपी हुई प्रतिभा को निखारकर,चीजो को समझ कर अपनी बॉडी लैंग्वेज एवं स्किल्स को डेवलप कर प्रेजेंटबल बन कर आत्मनिर्भर बन सकता है। करियर सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या पर उस विषय के एक्सपर्ट से सलाह लेकर गहन चिंतन कर आगे बढ़े। अंत में उन्होने रोजगार मेला मे आये सभी युवाओं को उनके आने वाली भविष्य हेतु बधाई दी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला धमतरी की इस पहल की सराहना करते हुवे आगे भी इस तरह के आयोजन कराने की बात कही।

उप संचालक जिला रोजगार पुष्पा चौधरी ने कहा कि कोविड के चलते कई युवा बेरोजगार हुवे है जिसे देखते हुवे हमने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से गाइडलाइन प्राप्त कर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। हमने रोजगार पंजीकरण की सुविधा अब ऑफ लाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी चालू कर दी है जिससे कोई भी युवा आसानी ने अपना बेरोजगार पंजीयन करा सकता है। इस रोजगार मेला मे कई प्राइवेट कम्पनी प्लेसमेंट के लिए आई हुई है जैसे भाग्योदय फर्नीचर उद्योग, अलर्ट सेक्युरिटी, ओम डाई, ए यू स्माल फाइनैंस बैंक,नवा किसान एग्रोटेक, एक्सिस बैंक जिसमें योग्यता के हिसाब से युवाओं का चयन किया जाएगा। नगरी ब्लॉक में इस साल हर महीने रोजगार शिविर लगाने की भी घोषणा की गई। 

इस कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति,जनपद सदस्य उत्तम साहू, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, वार्ड पार्षद जितेंद्र धु्रव, पार्षद सोहन चतुर्वेदी, जनपद सीईओ पी आर साहू, गुप्ता मेडम, अय्यूब खान एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व अनेक गांवो से आये युवा शामिल हुवे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news