धमतरी

महिला कांग्रेस ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
14-Feb-2021 4:49 PM
महिला कांग्रेस ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 फरवरी। 
कोविड काल के शुरुआती दौर में खुद के प्राण संकट में डाल और की मदद करने वाले चुनिंदा कोरोना योद्धाओं का प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम की ओर से शाल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
शुक्रवार को जनपद पंचायत कुरुद के सभागार में आयोजित समारोह में तालाबंदी के समय कोरोनावायरस से बचाव और आमजन को हर तरह से मदद करने वाले कोरोना योद्धा एसडीएम योगिता देवांगन ,तहसीलदार भूपेन्द्र गावरे ,जनपद सीईओ सत्यनारायण वर्मा , पत्रकार जमाल रिजवी, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगरपंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, सभापति मनीष साहू, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव जगजीत कौर ,बीएमओ डा.नवरत्न को राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने  प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र व शाल प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मुख्य अतिथि     सुश्री दीवान नेे कोरोनाकाल में पूरे जज्बे के साथ जनसेवा करने वाले कोरोना वारियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही आज हम बिना किसी दिक्कत के जी रहे है।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र ठाकुर ने कोरोना काल के कठिन दौर में अपना अमुल्य समय देने वाले इन वीरो की संकल्पशक्ति को सलाम किया। महिला कांग्रेस धमतरी अध्यक्ष  सूर्यप्रभा चेटियार ने कहा कि कोविड 19 के मुश्किल दौर में जो सेवाभाव इन्होंने दिखाया है वह काबिले तारीफ है।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने  बताया कि मानवता के लिए नेक इरादे से किसी भी काम को किया जाए तो वह सफल होता है,जिसे इन कोरोना वारियर्स ने करके दिखाया है। जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू ने बताया कि आज जिनका सम्मान हो रहा है उनका चयन प्रदेश स्तर की कमेटी ने किया है । कुरुद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को भी जल्द सम्मानित किया जाएगा । आभार प्रदर्शन करते हुए सभापति मनीष साहू ने कहा कि सम्मानीत हो रहे इन योद्धाओं के अलावा  भी क़ई लोगों ने अच्छा काम किया है, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं। 

इस मौके पर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, विद्या साहू,  कुसुमलता साहू, चंद्रहास साहू , तोषण साहू,योगेश चन्द्राकर, नरेन्द्र सोनवानी, तुकेश साहू, मुकेश कश्यप नायाब तहसीलदार आकांक्षा साहू ,  पत्रकार गणेश साहू ,धनसिंग सेन ,चन्दन शर्मा ,यशवंत गंजीर ,दीपक साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news