धमतरी

विदाई समारोह में भावुक हुई महिला अफसर
09-Mar-2021 5:29 PM
विदाई समारोह में भावुक हुई महिला अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 मार्च।
एसडीएम योगिता देवांगन का स्थानांतरण कुरूद से धमतरी हो गया है। राजस्व विभाग के अमले ने उन्हें  प्रतीक चिन्ह भेंट कर बिदाई दी, साथ ही नवनियुक्त  एसडीएम सुनील शर्मा का स्वागत किया ।  
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार शाम कुरूद रेस्ट हाउस में आयोजित विदाई समारोह में तहसीलदार भूपेंद्र गावरे ने श्रीमति देवांगन को शाल श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन  करते हुए बताया कि एसडीएम ने चुनाव और कोरोनाकाल जैसे कठिन घड़ी में प्रशासनिक मुखिया के तौर पर पुरे तंत्र को लीड किया, जिसके शानदार नतीजे मिले।

बीएमओ डॉ यू एस नवरत्न ने कहा कि एक काबिल महिला अफसर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। पटवारी संघ प्रदेश महामंत्री जीवराखन कश्यप ने अपने विदाई संदेश में कहा कि इस महिला अधिकारी ने संवेदनशील प्रशासन का अहसास कराते हुए टीम भावना से काम लिया, जिससे पुरे अमले ने उमंग और उत्साह के साथ कर्तव्य निर्वहन किया । अपने प्रति जनभावना देख भावुक हुई एसडीएम योगिता देवांगन ने कहा कि कुरुद में काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा। यहां राजनीतिक और समाजिक कल्चर को समझ कर काम करने की जरूरत है। मातहत स्टाफ और मिडिया से मिले सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया । 

इस मौके पर नव पदस्थ एसडीएम सुनील शर्मा ने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि उन्हें प्रेशर कुकर वर्क कल्चर की आदत नहीं, वे दबाव में आकर काम करना और काम लेना पसंद नहीं करते। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पटवारी संघ जिलाध्यक्ष विरेंद्र बैस ने बताया कि लाकडाउन के समय जब सारी दुनिया थम गई थी तब भी मैैैडम नहीं रुकींं, चुनाव में भी रात रात भर जाग कर हमें मार्ग दर्शन देने वाली कर्मठ अफसर के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं।

इस अवसर पर मगरलोड तहसीलदार हेमलता डहरिया, सीईओ सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार आंकाक्षा साहू, विवेक गोहिया, एनएल साहू , श्री कुरैटी, मोहित धुर्व, राजेन्द मानिकपुरी पटवारी संघ के राजेश चंद्राकर, योगेंद्र कलमकार, संगीता साहू, अंजली मत्स्यपाल, तनुजा यदु , झरना कौशिक , खुशबू कंवर, रेवती साहू, मयूरी भतपहरी, लालजी ध्रुव, कमल नारायण ध्रुव, किशोर कुंभज , लोकेश निर्मलकर, भूपेंद्र साहू, खोवा राम, लिलेश, यामिनी साहू, रोहित पांडेय एवं मिडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news