धमतरी

पत्थर खदान को बंद करने प्रदर्शन
10-Mar-2021 5:44 PM
पत्थर खदान को बंद करने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 मार्च।
मंगलवार को पंचायत लीलर ग्राम जोगिडीह में चल रहे अवैध स्टोन क्रेशर पत्थर खदान को बंद कराने की मुहिम का समर्थन देने जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव गांव पहुँचे और पत्थर खदान में चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि खदान से गांव की दूरी मात्र 100 मीटर है ऐसे में ब्लास्टिंग होने पर पत्थर रहवासी क्षेत्र में  गिरेंगे जिससे जन धन हानि की संभावना है। भविष्य में पानी की समस्या,वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पयार्वरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा जन जीवन आने वाली नई पीढ़ी पर बुरे दुष परिणाम होगा आने जाने वाले राहगीरों को तकलीफ होगी।

विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य खुबलाल धु्रव, सरपंच सावित्री मधुकर ,दुकालू मधुकर, चिंतामनी यादव,नवीन उईके,नरेंद्र नेताम, हरिराम साहू,धर्मेद्र नेताम,नीलू  पंच, जमुना बाई एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news