धमतरी

चेम्बर चुनाव 11 को, धमतरी में 5 अन्य जिलों के सदस्य भी करेंगे मतदान
10-Mar-2021 5:45 PM
चेम्बर चुनाव 11 को, धमतरी में 5 अन्य जिलों के सदस्य भी करेंगे मतदान

6 मतदान केंद्र बनाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 मार्च।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के नए कार्यकाल का चुनाव में इस बार जिला स्तर पर मतदान की योजना तैयार की गई है । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मल बरडिया ने बताया कि इस बार धमतरी में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी इसके साथ ही साथ पांच अन्य जिले के सदस्य भी धमतरी में मतदान करेंगे । 

श्री बरडिया ने बताया कि इस बार धमतरी के अतिरिक्त कांकेर कोंडागांव बस्तर बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला के सदस्य यहां आ कर मतदान करेंगे और इसके लिए धमतरी मेंनोनाइट हिंदी स्कूल में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र जिले के अनुसार बनाया गया है जिसमें धमतरी कांकेर जिले के 2-2 मतदान केंद्र कोंडागांव बस्तर बीजापुर जिले संयुक्त रूप से 1 मतदान केंद्र एवं दंतेवाड़ा जिले का 1मतदान बनाया गया है । 

मतदान 11मार्च  दिन गुरुवार को प्रात: 10 से 5 तक रखा गया है ।चुनाव को संपन्न करने के लिए प्रोफेसर दीक्षित जी के मार्गदर्शन में मतदान दल का गठन किया गया है उपयुक्त दिवस के दिन मतदान स्थल पर सुरक्षा व पारदर्शिता के दृष्टिकोण से 8 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन एवं सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त वाहनों की पार्किंग के लिए मिशन ग्राउंड आरक्षित किया गया है। वर्तमान में कोविड की स्थिति को देखते हुए आवश्यक एहतियात बरतते  हुए मतदान स्थल पर सेनेटाइजर, ऑक्सी मीटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सदस्यों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर आवें।मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। चुनाव अधिकारी श्री शिवराज के निर्देशानुसार यहां पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी श्री महावीर तालेड़ा और श्री विजय जैन उपस्थित रहेंगे। श्री बरडिया ने कहा कि सहयोगी चुनाव अधिकारी के रुप में श्री अर्जुन जवानी और श्री जगदीश रोहरा भी उपस्थित रहेंगे सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह अपना परिचय पत्र साथ लेकर चुनाव को उत्साह पुर्वक सम्पन कराए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news