धमतरी

कुरूद अधिवक्ता संघ चुनाव
11-Mar-2021 4:43 PM
 कुरूद अधिवक्ता संघ चुनाव

द्विवेदी अध्यक्ष, चन्द्राकार बने सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 मार्च।
अधिवक्ता संघ कुरुद के चुनाव में अध्यक्ष एलके द्विवेदी, उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष यशवंत साहू चुने गये। सचिव पद पर मोहेंद्र चंद्राकर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि कुरुद अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ओपी चंद्राकर, एलके द्विवेदी, रमेश पांडेय ने, उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश सिन्हा, गुणवंत सोलंके, हेमंत सिन्हा ने तथा सचिव पद के लिए जीवराम ध्रुवंशी, मोहेंद्र चंद्राकर और कोषाध्यक्ष बनने यशवंत साहू, एसपी लाम्बा, हरीश साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश पांडेे, उपाध्यक्ष पद के हेमन्त सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद के हरीश साहू, सचिव पद के जीवराम धु्रवंशी ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था। बुधवार को तीन पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

निर्वाचन अधिकारी एलपी गोस्वामी से प्राप्त सूचना के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीकांत द्विवेदी को 37 और ओमप्रकाश चंद्राकर को 28 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश सिन्हा को 35 एवं गुनवंत सोलंके को 30 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए यशवंत साहू को 38 एवं प्रतिद्वंद्वी सूरज प्रकाश लाम्बा को 27 मत मिले। श्री साहू कोषाध्यक्ष पद के लिए लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी साथियों का आभार जताते हुए संगठन को मजबूत करने में सहयोग की अपेक्षा जताई । 

इस मौके पर नरेंद्र साहू, प्रदीप यादव, यजुर्वेद साहू, हेमंत निर्मलकर, संतोष बैस, भूषण साहू, श्यामशंकर चन्द्राकर, तरुण यदु, मुरली मनोहर चन्द्राकर, एकनाथ साहू, हरीश साहू, नरेश डिंगरे आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news