धमतरी

त्रिभुवन पांडे को दी श्रद्धांजलि
11-Mar-2021 5:16 PM
त्रिभुवन पांडे को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,11 मार्च।
शासकीय हाईस्कूल सोरिदभाट धमतरी में शाला विकास प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित कर नगर के गौरव व प्रख्यात व्यंग्य लेखक कवि प्रोफे. त्रिभुवन पांडे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जोधापुर वार्ड पार्षद  दीपक गजेन्द्र ने कहा कि स्व. पांडे जी ने सोरिद को एक नई पहचान दी। अपनी व्यंग्य रचनाओं/कविताओं के माध्यम से अपने एक सरल सहयोगी स्वभाव के कारण सभी वर्ग के लिए साहित्यिक क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे। अध्यक्ष रामनाथ यादव ने कहा कि प्रोफे. पांडे के निधन से छत्तीसगढ़ अपने सरस्वती पुत्र को खो दिया है जिसकी कभी पूर्ति असंभव है। श्री लालाराम गजेन्द्र ने उन्हें वार्ड का गौरव बताते हुए कहा कि ऐसे सेवाभावी व्यक्ति विरले ही मिलते हैं। रामकुमार साहू सांसद प्रतिनिधि, सुरेन्द्र देवांगन विधायक प्रतिनिधि, रितेश नेताम पार्षद सोरिदभाट वार्ड, सोमेश मेश्राम पार्षद डाक बंगला वार्ड, कुशल देवांगन,  दौलत राम ठाकुर, चन्द्रा मेश्राम, तीज बाई, प्रीतम सिन्हा, इतवारी राम ठाकुर, जगदीश राम साहू, असरफ रोकडिय़ा,  रामरतन कंवर ने भी उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।

संस्था के प्रचार्य डॉ. रचना मिश्र ने कहा कि साहित्यकार पिता स्व. नारायण लाल परमार के जाने के बाद श्री पांडे से पिता तुल्य संबल मिला। पांडे जितना लिखते थे उससे कहीं ज्यादा पढ़ते थे। इतनी अधिक पढऩे वाला साहित्य अनुरागी मैंने कहीं नहीं देखा। हमेशा नई किताबों की तलाश/प्रतीक्षा में रहते थे। प्रोफेसर पांडे जी की रचना धर्मिता निरंतर हम सबका मार्ग प्रशस्त करेगी। श्री पांडे को संस्था के कई आयोजनों में सम्मानित किया गया। उनकी रचनाओं और उद्बोधन का लाभ शाला परिवार को मिलता रहा। व्याख्याता सुनील कुमार महावर, मधु चन्द्राकर, दिनेश कुमार देवांगन, ज्योति मिंज, महेश कुमार गजेन्द्र, जितेन्द्र कुमार दुबे ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news