धमतरी

गर्मी की तैयारी को लेकर महापौर ने अफसरों की ली बैठक
12-Mar-2021 6:01 PM
 गर्मी की तैयारी को लेकर महापौर ने अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मार्च।
जल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर महापौर विजय देवांगन ने गर्मी को देखते हुए जल विभाग की तैयारी के बारे मे जानकारी ली और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी से चर्चा कर अधिकारी कर्मचारियों को पर्याप्त मोटर पंप रखने एवं टैंकरों की स्थिति को जानकर जल्द टैंकरों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिया। 

ओवर हैंड टैंक के वॉल खराब होने पर एक और एकस्ट्रा वाल बनाकर रखने कहां ताकि फिर कभी वाल खराब हो तो तत्काल इस्पेयर में रखा वाल को लगाकर प्रभावित क्षेत्र की पानी की समस्या का जल्द समाधान हो सके।  

महापौर ने कहा कि वार्डो में जहां भी मोटर पंप खराब होने की जानकारी मिले तत्काल पानी टैंकर भेजा जाए और जल्द दूसरा मोटर पंप लगाकर प्रभावित क्षेत्र की पानी की समस्या का जल्द समाधान करने और पानी व्यर्थ न बहे इसलिए जहां भी पाईप लाईन लीकेज हो या पानी बहने की शिकायत आने पर जल्द सुधार कार्य करवाए एवं टोटी अभियान पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर वार्डो में चलाने कहां,शहर के तालाबों को भरने की तैयारी की जानकारी लेकर निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं जल अधीक्षक रवि सिन्हा, ए ई एस आर सिन्हा, दिली,कमलेश ठाकुर,कामता प्रसाद नागेंद्र लिपिक ओम प्रकाश शर्मा,विकास ग्वाल और सहायक लिपिक मंगलुराम निर्मलकर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news