धमतरी

हमारी परंपरा और संस्कृति का अनमोल हिस्सा है मेला महोत्सव-रंजना
13-Mar-2021 7:27 PM
 हमारी परंपरा और संस्कृति का अनमोल हिस्सा है मेला महोत्सव-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 13 मार्च।
छत्तीसगढ़ परंपरा का अमूल्य हिस्सा जो हमारे सभ्यता और संस्कृति को समेटे हुए, जो प्राय: ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न होता है मड़ाई मेला। महाशिवरात्रि का यह महोत्सव भगवान देवों के देव महादेव का आशीर्वाद समस्त क्षेत्रवासियों पर बना रहे। उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने महाशिवरात्रि महोत्सव पर ग्राम पुरी के मेला महोत्सव में कहीं। 

विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ कि परम्परा में मेला मड़ई अपनी आनंदीत जीवन का हिस्सा है, जिसमें हमारे ग्राम के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण एवं दुरस्त क्षेत्र से भी इसका आनंद उठाने आते हैं, और साथ ही अपने परिवार के सगे संबंधी भी इस अनमोल पल में उनका आगमन होता है, जिससे सब में आत्मीयता की भावना के साथ मेल-मिलाप होता है। 

यह हमारे छत्तीसगढ़ की धरोहर है और इसे समेट कर रखना अति आवश्यक है। साथ ही  विधायक ने यह भी कहा कि अभी भी पूरे देश व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए हम सबको सावधानीपूर्वक नियम का पालन कर महोत्सव का आनंद उठाना चाहिए। मेला महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, पूर्व सरपंच चिरौंजी साहू, भाजपा महिला मोर्चा ममता सिन्हा, ने भी मंच को संबोधित किए। इस अवसर पर मेवा लाल साहू गोपालपुरी, मोती राम साहू गोपालपुरी,  हुलाश राम साहू भोथली,  नारायण साहू, थान सिंह महम्ला, सरपंच दुर्गाबाई नेताम, सुखदेव नेताम, प्रेमलाल, टीका राम निर्मलकर, मंगलू राम, राजेश साहू, बिसाहू राम यादव, धनवार यादव, पुनारद राम निर्मलकर, चमन साहू, कीर्ति साहू, रामेश्वरी साहू, जिज्ञासा ध्रुव, सहित आस-पास व दूरस्त अंचल से आये सम्मानिय जन मंच पर उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news