धमतरी

रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है-शरद लोहाना
13-Mar-2021 7:28 PM
 रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है-शरद लोहाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 मार्च। दो-दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान सम्मेलन का आयोजन ग्राम पोटियाडीह में किया गया जिनके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नीशू चंद्राकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी , विशिष्ट अतिथि आनंद पवार पूर्व पीसीसी सचिव, ईश्वर देवांगन अध्यक्ष कांग्रेस शहर, आकाश गोलछा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर,  रितुराम साहू अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस पोटियाडीह, रामकुमार सिन्हा, रामेश्वर सिन्हा, नरेंद्र कांकरिया, राजेश शर्मा, दिलीप यादव, देवसंत साहू, हरिराम सिन्हा, डिगेश्वर सिन्हा, शत्रुघ्न साहू, चंद्रहास साहू, लक्ष्मी साहू, शरीफ खान, सतानंद साहू, ईश्वर साहू उपस्थित रहे।

यह छत्तीसगढ़ स्तरीय मानस गान का आयोजन  2 दिनों तक चला जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मानस मंडली द्वारा रामकथा का वाचन किया गया जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मानस गान का श्रवण करने पहुंचे। मुख्य अतिथि  जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने अपने उद्बोधन में  कहा रामचरितमानस की बातों को मानव जीवन में उतारने से जीवन में सार होता है। रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है । परिवार में मां पिता भाई बहन भाई भतीजा रिश्ते को संबंध बताता है। भगवान राम के जीवन चरित्र से रू-ब-रू कराना, साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है। मानस गान से गांव में  एकता व शांति की भावना प्रेरित होती है। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा प्रभु श्री राम जी का जीवन मानव जीवन की महानता का परिचायक है हमें जीवन को मूल्यवान बनाने के लिए राम जी के आदर्शो पर चलकर उनके चरित्र को आत्मसात करना होगा।

 पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने कहा रामायण और राम यादव ऐसे रखना है जिससे ही हमारी संस्कृति और परंपरा महान बनती है राम नाम ही जीवन का सार तत्व है जिसे पढक़र और सुनकर ही हम अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं हम सभी को जीवन को सार्थक बनाने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के सिद्धांतों का अनुसरण करना होगा। ब्लाक अध्यक्ष इस्वर देवांगन ने कहा कि प्रभु श्री राम जी ने आजीवन अपने कर्तव्य परायणता को बनाए रखते हुए आदर्श स्थापित किया वह हमेशा से ही प्रेम मई आचरण के धनी रहे उनके इसी वो हमसे हमें व्यवहार में सरलता लाने की सीख मिलती है। 

ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा रामचरित मानस ( कथा ) हम इंसान को जीवन जीने की कला और व्यवहार सिखाता है। रामेश्वर सिन्हा, जगत राम यादव, रामकुमार सिन्हा, रामाधीन सिन्हा, मनोज देवांगन लक्ष्मी नारायण साहू, चुरामन पटेल, शिव शंकर साहू,  चंद्रकांत साहू , मुकेश यादव,  सेवक राम साहू , रविकांत यादव , उमेश कुमार साहू , देवेंद्र सेन,  भूपेंद्र साहू, तेज राम देवांगन , पुखराज देवांगन , दुष्यंत देवांगन, लिकेश देवांगन, इस दौरान  आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news