धमतरी

शिक्षा से सामाजिक उत्थान संभव- डॉ. लक्ष्मी धु्रव
15-Mar-2021 4:25 PM
शिक्षा से सामाजिक उत्थान संभव- डॉ. लक्ष्मी धु्रव

नगरी कॉलेज में सुखराम नागे की प्रतिमा लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी,15 मार्च।
झिरिया धोबी समाज नगरी (सिहावा) का वार्षिक सम्मेलन गाडगे भवन नगरी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संत गाडगे महराज की पूजा-अर्चना व आरती से हुआ। इस दौरान विधायक निधि से निर्मित गाडगे भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बेलरगांव कैलाश प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, सुनील निर्मलकर सभापति नगर पंचायत नगरी,पार्षद सुनीता निर्मलकर, पार्षद जितेन्द्र धु्रव, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी आशिफ खान, अय्यूब खान, लक्ष्मी साहू  उपस्थित रहे। 

उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान का आधार शिक्षा है। इसी से सामाजिक एकता, अखंडता, आपसी भाई चारा, प्रेम को मजबूती प्रदान करते हुए सामाजिक समरसता को प्राप्त किया जा सकता है।
विधायक ने कहा कि गाडगे महराज ने शिक्षा, स्वच्छता, विकास शील समाज का सन्देश दिया है निश्चित तौर पर धोबी समाज उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धोबी समाज के जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर ने सुखराम नागे महाविद्यालय में धोबी समाज के गौरव व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखराम नागे की प्रतिमा लगाने की मांग की। 

सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकारणी का चुनाव हुआ। जिसमे संरक्षक भरत निर्मलकर, रामजी छाटा, दुख निर्मलकर, अर्जुन निर्मलकर, लक्ष्मण निर्मलकर, अध्यक्ष चमन निर्मलकर, संयोजक सुकालू निर्मलकर ,उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण निर्मलकर, सचिव सुनील निर्मलकर,  घासी निर्मलकर, डायमंड निर्मलकर, कोषाध्यक्ष सत कुमार, सलाहकार राजू निर्मलकर, संजू निर्मलकर, भवन प्रभारी ललित निर्मलकर, सन्देश वाहक, जयराम निर्मलकर, पंच असवन्त निर्मलकर, ईश्वर निर्मलकर अरुण निर्मलकर,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीरेंद्र निर्मलकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष में तीज बाई, सयोजक अनुसुईया बाई, रानू निर्मलकर, देवकी बाई, गीता निर्मलकर आदि का चुनाव इस दौरान दिनेश निर्मलकर, ताराचंद निर्मलकर, नरोत्तम निर्मलकर, इन्दरमल रजक, कमलेश निर्मलकर, शोभित निर्मलकर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाज के जिला सचिव धीरज निर्मलकर एवं आभार प्रदर्शन परिक्षेत्र अध्यक्ष चमन निर्मलकर ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news