राजनांदगांव

मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, चार महिलाओं की मौत
11-Jun-2021 12:55 PM
मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, चार महिलाओं की मौत

   तीन अब भी नाजुक, रायपुर में उपचार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
एक डेयरी फार्म में कार्यरत मजदूरों से भरी कंपनी के एक गाड़ी के पलटने से 4 महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए तीन महिला श्रमिकों की अब भी हालत नाजुक है। हादसे में घायल हुए श्रमिकों का उच्च स्तरीय इलाज कराने के लिए कंपनी ने राजधानी रायपुर में उपचारार्थ दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से मामूली रूप से चोटिल हुए मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं मृत श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। 

बताया जा रहा है कि एबीस गु्रप के गोडरी स्थित डेयरी फार्म में कार्यरत मजदूरों को रोज की तरह कंपनी की गाड़ी रातापायली गांव ले जा रही थी। गांव पहुंचने से पहले बारिश होने के कारण वाहन फिसल गई। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो महिला मजदूरों की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो महिलाओं ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 17 मजदूर सवार थे। अर्जुनी-रातापायली मार्ग पर फिसलन होने के कारण चालक वाहन को काबू नहीं कर पाया। पेड़ से टकराने के कारण महिला श्रमिकों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि अब भी दर्जनभर मजदूरों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। 

कंपनी के कार्यपालक निदेशक अंजुम अल्वी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृत मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ कंपनी की ओर से घायलों का उपचार कराया जा रहा है। कंपनी यथासंभव सहायता देने के लिए तैयार है। बताया जा  रहा है कि राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल में जख्मी हालत में उपचारार्थ महिला श्रमिकों की स्थिति अब भी गंभीर है। हादसे से रातापायली क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news