बस्तर

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध कार्य करना जरूरी-दिनेश कश्यप
12-Jul-2021 8:30 PM
बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध कार्य करना जरूरी-दिनेश कश्यप

    सत्ता पाना नहीं राष्ट्र का कल्याण करना हमारा अंतिम लक्ष्य - केदार      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी मंडल भानपुरी कार्यसमिति की बैठक रविवार को भाजपा कार्यालय भानपुरी में आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर सविस्तार चर्चा की।

 बैठक में भाजपा अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की परीक्षा का घड़ी है, कार्यकर्ता अपना कार्य करें और केंद्र की मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करें, नरेंद्र मोदी  जनहित में कार्य कर है और आगे भी करते रहेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार करना होगा ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

   श्री कश्यप ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध कार्य करना जरूरी है ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए हर कोई साथ दें, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की रेखा तैयार की है। हर एक कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचे और पीएम के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दें, ताकि आम लोग इसका लाभ ले सकें।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पाना नहीं राष्ट्र का नवनिर्माण करना हमारा अंतिम लक्ष्य है। देश के विकास व मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को घर से निकलकर विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।

 केदार कश्यप ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के लिए सेवा ही संगठन है ध्येय को आत्मसात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और प्रदेश की जनविरोधी नीतियों व विफल योजनाओं का विरोध करें।

कार्यसमिति बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंग मंडावी, मंडल प्रभारी योगेंद्र पांडे, मण्डल अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, टिकेश्वरी मंडावी, श्रीनिवास मिश्रा, वेदप्रकाश पाण्डे, प्रवीण सांखला, भास्कर जोशी, मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news