बस्तर

खाद संकट दूर करने भाजपा किसान मोर्चा का राज्यपाल को ज्ञापन
14-Jul-2021 8:48 PM
खाद संकट दूर करने भाजपा किसान मोर्चा का राज्यपाल को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 जुलाई। खेती किसानी के समय में खाद की कमी से जूझ रहे परेशान किसानों की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर आज भाजपा जिला किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर रजत बंसल को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में खेती किसानी काम प्रारंभ हो गया है लेकिन मेहनतकश किसानों को खाद संकट का सामना करना पड़ रहा है।राज्य सरकार द्वारा उचित मात्रा में खाद सहकारी समितियों को आबंटित नहीं किया जा रहा है बल्कि राज्य सरकार अपने नजदीकी व्यापारियों को लाभ पहुँचाने की दृष्टि से निजी क्षेत्रों को खाद आबंटित कर रही है। प्रदेश के सहकारी समितियों में किसानों के समक्ष खाद संकट है, वहीं निजी दुकानों खुले बाजाऱ में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।जिससे किसानों को अधिक दाम पर बाजाऱ से खाद खरीदने विवश होना पड़ रहा है, जिससे गरीब किसान परेशान है।राज्य सरकार द्वारा सहकारी समितियों को खाद आबंटन न कर निजी क्षेत्रों को अधिक खाद आबंटित करने के पीछे राज्य सरकार की मंशा केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सेठिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके,इसके राज्य सरकार को निर्देशित करने व खाद संकट से किसानों को राहत देने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीधर ओझा,भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,किसान मोर्चा महामंत्री योगेश ठाकुर,अजजा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप,जितेंद्र सेठिया,रुपेश सेठिया,प्रेम सेठिया,आईटी सेल जिला संयोजक आशू आचार्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news