बस्तर

शहर में बंदर का आतंक, घरों के साथ ही वाहनों पर बैठा रहता है दिनभर
14-Jul-2021 8:53 PM
 शहर में बंदर का आतंक, घरों के साथ ही वाहनों पर बैठा रहता है दिनभर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 जुलाई। जगदलपुर में इन दिनों एक काले रंग का बंदर शहर आ पहुंचा है। लोगों को अब तक किसी भी तरह से नुकसान तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन उसको देखने के बाद से लोगों में एक डर बना हुआ है, लोग जहां एक ओर बंदर को देख डर रहे हैं, वहीं छोटे बच्चे बंदर को इधर-उधर भागता देख खुश भी हो रहे हैं।

 बंदर एक स्थान से दूसरे स्थान भागता हुआ नजर तो आ रहा है, लेकिन इसकी शिकायत अब तक वन विभाग को मिली है कि नहीं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। कभी किसी के घर के छत में दिखता है तो कभी किसी के चार पहिया वाहनों के ऊपर बैठा रहता है। शहर के बालाजी वार्ड में रहने वाले कुछ निवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले वाट्सएप में इस बंदर की फ़ोटो वायरल हुई, क्योंकि इसे सबसे पहले सर्किट हाउस के एक पेड़ में देखा गया था, उसके कुछ घंटों के बाद वहां से गायब हो गया, लेकिन अब वो डर के चलते शहर के घरों में घूमता दिखाई दे रहा है।

बालाजी वार्ड निवासी हरीश पारेख ने बताया कि काफी बड़ा होने के कारण लोग बंदर को देख डर रहे हंै, बंदर ने अभी तक किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचाया है, लेकिन बंदर कब आक्रमित हो जाये, कोई भरोसा नहीं है, बच्चे बंदर को देख खुश तो हो रहे हैं, लेकिन परिजनों में डर बना हुआ है कि कहीं कोई नुकसान ना पहुँचा दे।

बुधवार को बंदर शहर के मेन रोड में खड़ी गाडिय़ों के ऊपर बैठा दिखाई दिया, जिसे कुछ लोगों ने दूर से फ़ोटो खिंचकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि  फोन के माध्यम से जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही तत्काल टीम तैयार कर सूचना स्थल पर टीम को रवाना किया। बंदर जंगल से भटक कर शहर में आ गया है। वन विभाग की टीम के द्वारा लोगों को मुनादी भी किया गया है और उसे भगाने के लिए डब्बा का सहारा ले कर हल्ला गुल्ला किया जा रहा है। मोहल्ला वासियों को हल्लागुल्ला कर भगाने की सलाह दी गई है उसे छेडख़ानी नहीं करने को भी कहा गया है। उसे अपने हाल में छोड़ देंगे तो वह निकल जाएगा, वह कुछ नहीं करेगा। उसे परेशान करेंगे तो वह लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। हमारी टीम बंदर को शहर से बाहर निकालने का पूरा प्रयास कर रही है और बंदर किसी को नुकसान न पहुंचाये, इसके लिए भी पूरा कोशिश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news