रायपुर

राज्य के प्रसांगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों के अध्ययन हेतु मिलेगी आर्थिक सहायता
28-Jul-2021 7:26 PM
राज्य के प्रसांगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों के अध्ययन हेतु मिलेगी आर्थिक सहायता

रायपुर, 28 जुलाई। राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के संतुलित विकास हेतु प्रसांगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रस्ताव प्राप्त करने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकगणों, छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं एवं निजी अनुसंधानकर्ताओं से 15 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश राज्य योजना आयोग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ह्यश्चष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ  पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति/संस्था प्रसांगिक विषयों पर निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन ईमेल आईडी  द्वह्य.ष्द्दश्चह्यष्ञ्चद्दश1.द्बठ्ठ  पर सदस्य, सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं।

राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्ययन हेतु प्रसांगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन, फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाईजेशन, मिलेट्स उत्पादन, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, रोजगारोन्मुख शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, वन अधिकार पत्र प्राप्त वाले वन क्षेत्रों का भू-उपयोग, शहरी बेरोजगारी, महिला एवं बच्चों में रक्त अल्पता एवं अन्य कुपोषण, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, इंडस्ट्री-एकेडमिया इंटरफेस, पर्यटन, ठोस अपशिष्ट एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट, लाख उत्पादन, फ्लाईएश से उपयोगी उत्पादों का निर्माण, नवीनीकरण ऊर्जा, वोकेशनल कोर्स, गोबर और गौमूत्र से विभिन्न उत्पाद निर्माण, विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग का पोषण, शिक्षा एवं रोजगार, महिला स्व-सहायता समूहों का कुशल प्रबंधन आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news