छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
कोण्डागांव,18 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने बीते दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा बैठक ली। समिति प्रबन्धकों एवं नोडल अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नियत तिथि 31 जनवरी तक किसानों से धान खरीदी सुनिश्चित किया जाये, कोई भी पंजीकृ त किसान अपने धान विक्रय से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दिशा में संबंधित किसानों से संवेदनशीलता के साथ चर्चा कर उन्हें नियत तिथि तक धान बेचने समझाइश दी जाये।
उन्होंने कहा कि मेहनतकश अन्नदाता किसानों के फलस्वरूप हम सभी को खाद्य सामग्री सुलभ हो रहा है, इसलिए हम सब इन अन्नदाताओं के साथ संवेदनशील होकर उनकी उपज की समुचित विपणन के लिए पहल करें। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्रों पर किसानों को जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है उसे निरन्तर बेहतर बनाया जाये। हम सब अन्नदाताओं के साथ निरंतर संपर्क रखकर उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करें। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बारदाना की सुलभता, समय पर उनकी धान का तौल,राशि का भुगतान सहित अन्य सुविधाओं पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जनवरी। योजनान्तर्गत बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व बेहतर परिणामों हेतु बच्चों को मिलेगा उत्कृष्ट विषय शिक्षकों का मार्गदर्शन कलेक्टर ने प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों एवं अधिकारियों के ली बैठक।
बुधवार को नगरपालिका ऑडिटोरियम में कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व बच्चों के बेहतर मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों, बीईओ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों की सहायता एवं उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों को प्रेरित करते हुए उनसे उत्कृष्ट परिणाम हेतु कार्य योजना निर्माण पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के लिए नवीन ई गुरु शिष्य योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाले बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व तैयार करने हेतु तीन बार मॉडल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का एक दल विकासखंड वार गठित किया जाएगा, जो कि प्रतिदिन छात्रों को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 8 तक अध्ययन संबंधी कोई भी समस्या होने पर फोन के माध्यम से उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, साथ ही स्कूलों में जाकर यह दल विद्यार्थियों को विगत 3 वर्षों के प्रश्न पत्रों तथा उनके मॉडल उत्तरों पर चर्चा कर उन्हें बेहतर उत्तर लिखने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि इस योजना अंतर्गत ना केवल विशेषज्ञ शिक्षक अपितु सेवा भाव से यदि कोई नागरिक अथवा प्रशासनिक अधिकारी अपनी सेवाएं बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु देना चाहे तो वह भी अपनी भागीदारी स्वेच्छा से दे सकते हैं। विद्यार्थी विशेषज्ञ शिक्षकों से यदि कोई सवाल संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हल नहीं हो रहा है तो सहायता ले सकेंगे। मॉडल परीक्षाओं का आयोजन तीन पाली में 20 जनवरी से किया जाएगा।
प्रथम पाली में 20 से 31 जनवरी द्वितीय पाली में 1 से 15 फरवरी प्रति पाली में 16 से 28 फरवरी तक परीक्षाओं का आयोजन होगा।
प्रत्येक पाली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक विकासखंड के 10 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को शत-प्रतिशत तक ले जाने के लिए सभी प्राचार्यों को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रदर्शन के आधार पर बच्चों को वर्गीकृत कर निम्न परिणाम वाले बच्चों पर अधिक ध्यान देने हेतु प्रेरित किया तथा अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चों को प्रवीणता सूची में स्थान पाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा।
कलेक्टर ने परीक्षा पूर्व बच्चों को होने वाले मानसिक तनाव से बचाने हेतु बच्चों तथा उनके अभिभावकों से चर्चा कर प्रोत्साहित करने को कहा, साथ ही विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा को लेकर की जा रहे नवाचारों के संबंध में प्राचार्यों से चर्चा करते हुए उनके साथ उनके अनुभवों को भी साझा किया। एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान में भी सभी को योगदान देने हेतु कहा। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई नवाचारी शैक्षणिक कार्यों के फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, वेणुगोपाल राव, पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रदीप राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 18 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में अनियमितता बरतने के कारण जिले के अंतर्गत गिरोला धान खरीदी केन्द्र प्रभारी बालनाथ दीवान को प्रभारी प्रबंधक एवं धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से पृथक किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोण्डागांव द्वारा जारी आदेश के तहत गिरोला धान खरीदी केन्द्र प्रभारी बालनाथ दीवान को समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में गंभीर अनियमितता किये जाने के कारण प्रभारी प्रबंधक एवं धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी गिरोला से हटा कर उनके स्थान पर लैम्पस कोण्डागांव के प्रबंधक संतोष साहू को प्रभारी प्रबंधक लैम्पस गिरोला तथा समिति में कार्यरत कर्मचारी प्रहलाद दीवान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी गिरोला में धान उपार्जन कार्य का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोण्डागांव, 18 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में गंभीर अनियमितता बरतने के कारण जिले के अंतर्गत बांसकोट धान खरीदी केन्द्र प्रभारी जसराज शार्दुल को धान खरीदी केन्द्र कार्य से पृथक किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा जारी आदेश के तहत बांसकोट धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं बारदाना प्रभारी जसराज शार्दुल को समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य में गंभीर अनियमितता किये जाने के कारण उक्त दोनों कार्य से हटाकर समिति में कार्यरत कर्मचारी केश कुमार वैद्य को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी तथा इन्द्रजीत मरकाम को बारदाना प्रभारी के रूप में धान उपार्जन कार्य सम्पादन हेतु नियुक्त किया गया है।
कोण्डागांव 18 जनवरी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारतीय दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इण्डिया) लिमिटेड के तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए जनपद पंचायतों एवं अन्य स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके लिए 30 जनवरी को जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, 31 जनवरी ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा, 1 फरवरी को जनपद पंचायत माकड़ी, 2 फरवरी को जनपद पंचायत केशकाल, 3 फरवरी को जनपद पंचायत फरसगांव, 6 फरवरी को जनपद पंचायत कोण्डागांव तथा 7 फरवरी को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज
कोण्डागांव में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार उक्त तिथि पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा कोण्डागांव में संपर्क कर सकते हंै।
नवनियुक्त जिला प्रभारी ने ली भाजपा जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 17 जनवरी। भाजपा के प्रदेश मंत्री महेश जैन के जिला प्रभारी बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर भाजपा जिला कोण्डागांव की जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक आहुत की गई, जिसमें भाजपा जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले 10 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला प्रभारी द्वारा भाजपा जिला कोण्डागांव के संगठन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर जिला के प्रभारी द्वारा सदस्यगणों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में विगत तीन चुनाव के परिणामों पर भी मंथन किया गया तथा विभिन्न मंडल एवं शक्ति केंद्रों में विगत 2 माह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों की समीक्षा की गई, इसके साथ ही जिला प्रभारी द्वारा सभी को दिशा निर्देश दिया गया कि आगामी आने वाले चुनाव में यदि भाजपा को जीतना है, तो बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रत्येक व्यक्ति तक भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही जिला प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया के महत्व को भी समझाते हुए प्रत्येक बूथ तक व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया के साधनों द्वारा लोगों तक पहुंचने की बात को जोर दिया गया। इसके साथी आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय ओम प्रदेश स्तरीय रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, विधानसभा प्रभारी संजय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, सेवकराम नेताम, ओम प्रकाश टावरी, रजिया बेगम, तरुण साना, आकाश मेहता, लक्ष्मी ध्रुव, प्रशांत पात्र, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, रामेश्वर उसेंडी, दीपेंद्र नाग, परितोष त्रिपाठी, सनील भंसाली, बिट्टू पानीग्राही, बंटी नाग, के साथ जिला पदाधिकारीगण, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सदस्य गण एवं समस्त मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 17 जनवरी। मुलमुला मंडल कांग्रेस की बैठक ग्राम चिपावंड में संपन्न हुई, जहां पर मूलमुला मंडल अंतर्गत आने वाले 19 पंचायत एवं 24 पोलिंग बूथ के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।
बैठक में मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष संजय करन की अध्यक्षता के साथ उपाध्यक्ष हेमंत भोयर,जगन्नाथ कोर्राम,बुधमन नेताम सचिव समलु देवांगन, सुकलचंद मरकाम बुधराम नेताम कोषाध्यक्ष बलदेव मरकाम सोशल मीडिया प्रभारी डमरूधर यादव बनाये गए कार्यकारिणी सदस्य पीला राम बघेल छबीलाल नेताम सूरज मरकाम फुकाराम मरकाम लुद्रू यादव बासु राम नेताम तांबेश्वर कोर्राम मनोहर सिंह मरकाम जयसिंह सोरी लालसाय नेताम रामचंद्र नेताम ईश्वर सिंह शार्दुल ओम मरकाम राजेश देवांगन शामिल हैं।
मुलमुला मंडल को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें बफना सेक्टर अध्यक्ष जयराम मरकाम, चिपावन्ड सेक्टर अध्यक्ष धनसिंह मरकाम, मुलमुला सेक्टर अध्यक्ष सुकमु कोर्राम, मालगांव सेक्टर अध्यक्ष बोंजाराम नेताम को बनाया गया। कांग्रेसी नेताओं द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई। पीसीसी अध्यक्ष सह विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने फोन से बधाई प्रेषित की।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों समेत जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रीतेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, मण्डल अध्यक्ष संजय करन सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कोण्डागांव 17 जनवरी। कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारतीय दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इण्डिया) लिमिटेड के तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए जनपद पंचायतों एवं अन्य स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 30 जनवरी को जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, 31 जनवरी ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा, 1 फरवरी को जनपद पंचायत माकड़ी, 2 फरवरी को जनपद पंचायत केशकाल, 3 फरवरी को जनपद पंचायत फरसगांव, 6 फरवरी को जनपद पंचायत कोण्डागांव तथा 7 फरवरी को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार उक्त तिथि पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण खुटडोबरा रोड डोंगरीपारा कोण्डागांव में संपर्क कर सकते हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। कोण्डागांव विश्राम गृह में बस्तर सांसद दीपक बैज ने 25 जनवरी को जगदलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छात्रावास सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधीक्षकों से जगदलपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छात्रावास सम्मेलन में जिले के सभी छात्रावासों से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल करने को कहा।
बैज ने बताया कि वर्ष 2002 के 20 साल बाद इस प्रकार के छात्रावास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। जहां बस्तर संभाग के सभी जिलों के छात्रावासों के 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु सम्मेलन उपस्थित होने एवं भोजन तथा देख रेख की व्यवस्था हेतु निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर विश्राम गृह में सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार कोसरिया, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा सहित छात्रावासों के अधीक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले के विकासखण्डों में चयनित ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकास कार्यों को तेजी के साथ करने कहा। उन्होंने इस दिशा में संबंधित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में चिंहित गतिविधियों के लिए वर्क शेड निर्माण, बिजली, पानी ईत्यादि की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर सोनी ने जिले में मिलेट्स उत्पादन एवं खरीदी सहित मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने पर बल देते हुए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोदो-कुटकी एवं रागी के उत्पादन से सीधे किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा। वहीं इन मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद के जरिये स्व-सहायता समूहों तथा अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा। इस ओर किसानों को उत्पादन के लिए प्रेरित करने सहित कोदो-कुटकी एवं रागी का विक्रय करने समझाइश दी जाये। वहीं स्व-सहायता समूहों को मिलेट्स उत्पाद तैयार करने प्रोत्साहित किया जाये। मिलेट्स उत्पादों का सी-मार्ट और अन्य स्थानों पर विपणन सुविधा उपलब्ध कराया जाये।
कलेक्टर सोनी ने जिले के गौठानों में पशु चारे की समुचित उपलब्धता हेतु अधिक से अधिक किसानों के द्वारा प्रदान कराए जाने कहा। इस दिशा में गांव के किसानों से चर्चा कर उन्हें प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने कहा। इसके साथ ही गौठान मितानों के द्वारा गौठान में पशुओं की देखरेख, गोबर संग्रह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
श्री सोनी द्वारा वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कुक्कुट शेड, बकरी शेड निर्माण इत्यादि से प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर साग-सब्जी उत्पादन, मछली पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन आदि के लिए विभागीय योजनाओं से सहायता देने कहा। उन्होने जिले में वनाधिकार मान्यता पत्र ऋण पुस्तिका प्रदाय प्रगति की जानकारी ली।
तथा उक्त ऋण पुस्तिका का वितरण ब्लाक स्तर पर आयोजित संवाद एवं समाधान शिविर में किये जाने के निर्देश दिए। वहीं नवीन व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण इन शिविरों में किये जाने कहा।
बैठक के दौरान उन्होंने शासकीय कार्यालयों, आश्रम, छात्रावासों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि में उपयोग करने की सामग्रियों, उत्पाद का क्रय स्व-सहायता समूहों से करने कहा। इसके साथ ही इन स्व-सहायता समूहों के द्वारा संचालित कैंटीन से खाद्य सामग्री का उपयोग किये जाने पर बल दिया। जिससे इन स्व-सहायता समूहों की आमदनी में वृद्धि हो सके। कलेक्टर सोनी ने निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानदण्डों का परिपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। वहीं जल-जीवन मिशन के कार्यों को द्रुत गति के साथ सुनिश्चित करने कहा।
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व करने सहित झांकी प्रदर्शन हेतु तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री के घोषणाओं का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री जन चौपाल के आवेदन पत्रों, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदन पत्रों, मावा कोण्डानार एप्प एवं संपर्क केंद्र में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी नवा रायपुर के अपर संचालक भूपेन्द्र पाण्डेय द्वारा तितरवण्ड के आश्रित ग्राम पिटिसपाल में स्थित ऑयल पाम रोपण प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर संचालक द्वारा उपस्थित कृषकों, ग्रामीणों, कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की एवं अधिकारियों को पौधारोपण की नवीन तकनीकों की जानकारी देते हुए पशुओं से सुरक्षा हेतु गोबर का घोल का पौधों पर छिडक़ाव कर घोल निर्माण की तकनीकी को विस्तार से समझाया तथा इसे सभी ग्रामीणों को बताने हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने पिटिसपाल में 120 हेक्टेयर रकबे में हो रहे फैंसिग कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा कर पौधा रोपण का कार्य जल्द से जल्द से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक कोण्डागांव लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव, उद्यान अधीक्षक केशकाल फगनूराम मरकाम, उद्यान अधीक्षक बड़ेराजपुर सेवक राम मरकाम, आयल पाम प्लान्टेशन कम्पनी के प्रतिनिधि सहित प्रक्षेत्र के ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं ने भारत स्काउट व गाइड के 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए 4 प्रतियोगिताओं में ए ग्रेड प्राप्त किया। जंबूरी में कोण्डागांव जिला से 14 सदस्य टीम शामिल हुए।
राजस्थान के रोहट पाली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित हुई राष्ट्रीय जंबूरी में छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। छत्तीसगढ़ के लड़कियों की सुरक्षा से जुड़े साइंस प्रोजेक्ट के प्रति भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। छत्तीसगढ़ कांटीजेंट ने दो संयुक्त प्रतियोगिता राज्य प्रदर्शनी व एथेनिक शो में 1 ग्रेड प्राप्त किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया था।
इसी तरह स्काउट विंग ने मार्च पास्ट तथा गाइड विंग ने फिजिकल डिस्प्ले में ए ग्रेड प्राप्त किया। साथ ही संयुक्त प्रतियोगिताओं में ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, कलर पार्टी ,पेजेंट शो, फूड प्लाजा फोक डांस में भी बी ग्रेड मिला ।स्काउट विंग की स्पर्धा कैंप फायर व फिजिकल डिस्प्ले तथा गाइड विंग की स्पर्धा स्टेट गेट व रंगोली में भी बी ग्रेड हासिल किया।
भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ से 381 की संख्या वाला दल राष्ट्रीय जंबूरी में सम्मिलित हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ के 24 जिलों से लगभग 300 स्काउट- गाइड सहित राज्य मुख्यालय स्टॉफ, सर्विस रोवर्स व रेंजर्स शामिल थे।
प्रतियोगिताओं के अलावा स्काउट गाइड ने एडवेंचर , फन गेम्स, नाइट हाईक आदि गतिविधियों में सक्रीय रूप से भागीदारी निभाई। कोण्डागांव जिले के जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभदेव साहू एवं संगीता सोरी रेंजर लीडर नेतृत्व में स्काउट गाइड के साकी राम दहीकोंगा, ओम कुमार भंडारसिवनी ,शैलेंद्र मरकाम सिंगनपुर ,देवेंद्र नेताम मालगांव, नोहरू राम नेताम चिपावन्ड, चंद्रेश कुमार पिपरा, कुंती नेताम दहीकोंगा,निंदिता मौर्या मालगांव, सोनम मरकाम भंडारसिवनी ,दीप्ति सोरी सिंगनपुर, कविता मंडावी सिंगनपुर ,गायत्री नेताम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मालगांव कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कोण्डागांव जिला का नाम रोशन किया।
इस टीम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल एवं भारत स्काउट एवं गाइड के समस्त सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोण्डागांव छत्तीसगढ़।
कोण्डागांव 17 जनवरी। स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली निकाली।
33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस कोण्डागांव एवं माकड़ी थाना के द्वारा 16 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी के छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूक रैली निकालकर बच्चों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा यातायात के संबंध में विद्यालय के बच्चों का भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में निरीक्षक रोहित बंजारे यातायात प्रभारी कोण्डागांव, निरीक्षक सोन सिंह सोरी थाना प्रभारी माकड़ी, पुलिस स्टाफ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एमआर नाग एवं उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
कोण्डागांव, 16 जनवरी। यातायात पुलिस कोण्डागांव ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव बाजार में आये ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 जनवरी को साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में यातायात पुलिस एवं रानी दुगार्वती सेवा संस्था कोण्डागांव के द्वारा विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामवासियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आर सी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में जानकारी दिया गया। वाहनो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दी गई। माकड़़ी में जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव गौरव साहू एवं यातायात कोण्डागांव के द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर लगाया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के कायर्क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे एवं स्टाफ तथा रानी दुगार्वती सेवा संस्था कोण्डागांव के अध्यक्ष रितेश एवं उनके स्टाफ उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 16 जनवरी। रासुका लगाने के विरोध में आज कोण्डागांव के जय स्तंभ चौक में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भाजपाइयों ने किया।
भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि भूपेश सरकार धर्मांतरण के खिलाफ रासुका का दुरुपयोग कर रही है। राज्य में बढ़ते धर्मांतरण के खिलाफ सजग आदिवासी समाज के लोगों के खिलाफ नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म प्रचारित करने वाले द्वारा मारपीट की गई जिसके विरोध में ग्रामीणो द्वारा प्राथमिकी जांच की मांग की गई तद उपरांत भी प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर पाया
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पूर्व मंत्री केदार कश्यप, जिला प्रभारी महेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा कोण्डागांव विधानसभा प्रभारी संतोष पांडे, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, मनोज जैन, ओम प्रकाश टावरी, तरुण साना, आकाश मेहता, बालसिंह बघेल, संगीता पोयाम, राजिया खान, ईना श्रीवास्तव, बसंती ठाकुर, लक्ष्मी ध्रुव ,चंदन साहू, अनिता नेताम ,गोरखनाथ बघेल,गीतेश पांडे, गणेश दुग्गा, जितेंद्र सुराना, प्रतोष त्रिपाठी जैनेंद्र सिंह ठाकुर, रामेश्वर उसेंडी, राजेंद्र नेताम, विश्वनाथ सिकदार,मीनू कोर्राम, दीपेंद्र नाग, कृष्णा पोयाम,प्रेम सिंह नाग,परदेशी राम नाग उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 16 जनवरी। कोकोड़ी में रविवार को विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा मादक द्रव्यों के प्रयोग एवं उनके विरूद्ध विधि द्वारा निर्मित एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट 1985) की जानकारी दी गयी, साथ ही उन्होंने आये ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। जिसमें 06 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 01 पेंशन प्राप्ति हेतु, 01 राशन कार्ड तथा चार आधार भूत संरचना निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिये गये।
अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती पॉल द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक होकर वर्तमान परिस्थितियों में इन अधिकारों का सदुपयोग करने के साथ लोगों को त्वरित न्याय दिलाने तथा उन्हें विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होने बच्चों की सुरक्षा हेतु पाक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेसेस एक्ट 2012) एवं महिला सुरक्षा आदि की जानकारी दी गयी।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव भूपेंद्र कुमार बसंत ने भारतीय संविधान में आम जनता को प्रदत्त अधिकारों की जानकारी देते हुए महिलाओं को भारतीय संविधान कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों को बताते हुए उन्हे छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005, महिला सुरक्षा अधिनियमों, दण्ड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत महिला सुरक्षा विशेष धाराओं के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ निकीता मरकाम सहित विभागीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसके अलावा मनरेगा कार्य स्थलों में भी विधिक जागरूकता हेतु शिविरों का योजना किया गया।
जहां श्रमिकों को रोजगार गारंटी अधिनियम के साथ अन्य विधियों के संबंध में जानकारी देते हुए विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया।
संभाग स्तरीय साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कोण्डागांव, 16 जनवरी। रविवार को साहू समाज बस्तर संभाग के सातों जिलों के तत्वावधान में साहू समाज विवाह पत्रिका लगिन का विमोचन एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । सैकड़ों की संख्या में सामाजिक युवक -युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल सिंह साहू ने कहा कि समय की बर्बादी एवं खर्चीली शादी से लगिन पत्रिका निजात दिलाएगी।
बस्तर संभाग के सातों जिला के आपसी सामंजस्य और एकता का परिचय देते हुए यह सम्मेलन भव्य पूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन से साहू समाज चंद्रमुखी प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा समाज साहू समाज आज खर्चीली शादी को त्याग कर आदर्श विवाह की ओर उस दिशा में आगे बढ़ते दिखाई दे रहा है।
इस समारोह में आधुनिकता का परिचय देते हुए लगिन पत्रिका का ऑनलाइन लाइव प्रसारण किया गया। जिसके माध्यम से यह कार्यक्रम सिर्फ समारोह तक सीमित न रह कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रसारित होने से देश- विदेश में भी रहने वाले स्वजातीय बंधु-भगनियों को वर -वधु ढूंढने में सुविधा होगी। यूट्यूब लाइव कार्यक्रम के द्वारा साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन को भव्य रूप प्रधान किया गया। इस समारोह में गुप्तेश्वर प्रसाद गंगबेर महासचिव जिला साहू संघ सुकमा के विशेष मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बस्तर संभाग साहू संघ के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के सहयोग से पहली बार भव्यता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
समारोह में मुख्य अतिथि टहल सिंह साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग.,अति विशिष्ट अतिथि संदीप साहू अध्यक्ष (तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग.शासन) , विशिष्ट अतिथि दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग.शासन), भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. , मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, हलदर साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, श्रीमती शीलू साहू प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साहू संघ, के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्तर संभाग के सातों जिला के जिला अध्यक्ष व महासचिव के अलावा संपादक मंडल में पवन साहू कोंडागाँव, कमलेश साहू बचेली, संकल्पना एवं संयोजन गुप्तेश्वर प्रसाद गंगबेर सुकमा, अभिन्न सहयोगी जगन्नाथ राजू साहू सुकमा बायोडाटा एवं विज्ञापन संकलन में बसंत साहू,गजेंद्र साहू कोंडागाँव, ओम, ढाल सिंह साहू किरंदुल, इंद्रजीत, दिनेश साहू बचेली, वैभव चंदन जितेश साहू दंतेवाड़ा, लक्ष्मीकांत कांकेर एवं जगजीवन साहू नारायणपुर का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ में वर्तमान आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद निर्मित हुई परिस्थितियों पर गंभीर चिंतन कर सामान्य वर्ग के बच्चों एवं युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गत दिनों रायपुर में बैठक आहुत की गई।
बैठक में सामान्य वर्ग के लोगों का संगठन निर्माण तथा आगे की रणनीति, संगठन के स्वरूप के विषय में चर्चा कर निर्णय लिए गए। अत: सभी समाज प्रमुखों ने कोण्डागांव जिले की 4 ब्लॉकों के प्रभारी नियुक्त कर सभी ब्लॉकों के अपने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में बैठक लेकर सभी ब्लॉकों में सामान्य वर्ग संगठन गठन कराने की चर्चा हुई। बस्तर में रहने के कारण हमारे साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद करनी की बात रखी गई।
बैठक में चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजादी के सात दशकों से सामान्य वर्ग की अनदेखी की जा रही है। सामान्य वर्ग के बच्चें कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाने के बावजूद भी पीछे हो रहे हैं। आखिऱ सामान्य वर्ग की उपेक्षा कब तक होते रहेगी। सरकार जिनके लिये जो करने है करे पर सामान्यवर्ग की हितों के बारे में भी सोचे।
सामान्य वर्ग के अधिकारों को लेकर जल्द चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी, सडक़ से लेकर न्यायालय तक कि लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस बैठक में सभी समाज के लोग उपस्थित हुए, जिसमें मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज जैन समाज दिगम्बर जैन समाज गुजराती समाज पंजाबी समाज कायस्थ समाज राजपूत समाज बंग समाज पाटीदार समाज ठाकुर समाज महेश्वरी समाज भोजपुरी समाज तेलगु समाज सिंधी समाज सिख समाज अग्रवाल समाज मराठा समाज गुप्ता समाज अरण्य ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज भारी संख्या में उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में वीर शहीद तिलका मांझी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई वा उनके कार्यों को याद किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
तिलका मांझी उर्फ जबरा पहाडिय़ा ने राजमहल, झारखंड की पहाडिय़ों पर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया। दुमका, झारखंड में तिलका मांझी उर्फ जबरा पहाडिय़ा (तिलका मांझी) भारत में ब्रिटिश सत्ता को चुनौती देने वाले पहाडिय़ा समुदाय के वीर आदिवासी थे। सिंगारसी पहाड़, पाकुड़ के जबरा पहाडिय़ा उर्फ तिलका मांझी के बारे में कहा जाता है कि उनका जन्म 11 फऱवरी 1750 ई. में हुआ था। 1771 से 1784 तक उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध लंबी और कभी न समर्पण करने वाली लड़ाई लड़ी और स्थानीय महाजनों-सामंतों व अंग्रेजी शासक की नींद उड़ाए रखा।
उन्होंने 1778 ई. में पहाडिय़ा सरदारों से मिलकर रामगढ़ कैंप पर कब्जा करने वाले अंग्रेजों को खदेड़ कर कैंप को मुक्त कराया। 1784 में जबरा ने क्लीवलैंड को मार डाला। बाद में आयरकुट के नेतृत्व में जबरा की गुरिल्ला सेना पर जबरदस्त हमला हुआ, जिसमें कई लड़ाके मारे गए और जबरा को गिरफ्तार कर लिया गया। कहते हैं उन्हें चार घोड़ों में बांधकर घसीटते हुए भागलपुर लाया गया। अंग्रेजों ने भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल वटवृक्ष पर सरेआम लटका कर उनकी जान ले ली। हजारों की भीड़ के सामने जबरा पहाडिय़ा उर्फ तिलका मांझी हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए। तारीख थी संभवत: 13 जनवरी 1785। बाद में आजादी के हजारों लड़ाकों ने जबरा पहाडिय़ा का अनुसरण किया।
कार्यक्रम में बाबासाहेब सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, प्रमोद भारती, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मंडावी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नाग, सचिव रमेश कुमार पोयाम, देवानंद चौरे, सदस्य एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
कोण्डागांव, 15 जनवरी। माकड़ी ब्लॉक में परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया, जिसमें आवेदकों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात संबंधित जानकारी भी दी गई। ज्ञात हो कि जि़ले में 33वाँ राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है।
कोण्डागांव, 15 जनवरी। कोण्डागांव जिला के विधानसभा में आम आदमी पार्टी के शंकर लाल नेताम एवं कांतिलाल पांडे द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी के नीति नियम को गांव-गांव तक जन जन तक पहुंचा कर अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को बताया जा रहा है, जिससे लोग प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का पुरजोर से समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं और कोण्डागांव में होने वाले 21 जनवरी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। आम आदमी पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में जन समर्थन मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। बस्तर संभाग के जिलों के अन्तर्गत आने वाले शिक्षा विभाग के कार्यालयों में पदस्थ लिपिकों से लिपिकीय कार्य नहीं लिया जाकर लिपिकीय कार्य अन्य दूरस्य शालाओं में पदस्थ शिक्षकों से तथा अन्य संस्थाओं में पदस्य भृत्यों से लिपिकीय कार्य कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के लिपिकों को ब्लॉक के तहसील, जनपद कार्यालयों में संलग्न कर कार्य लिया जा रहा है, जिससे लिपिकों को अपनी मूल विभाग के कार्यों को सीखने, समझने तथा निर्वहन करने में परेशानियां उत्पन्न होती है।
कोण्डागांव संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपते संभागीय संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों में लिपिकीय कार्य के लिए शिक्षकों को कार्यालयों में संलग्न किये जाने पर आपत्ति जताई है।
संभागीय संयोजक पी.एस. राणा ने बताया कि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर (छ.ग.) कार्यालय में कार्यरत् गैर लिपिक कर्मचारियों से लिपिकीय कार्य संपादन कराया जा रहा है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यों में मूल लिपिकों के कार्यों को अन्य संवर्ग के कर्मचारियों से कराये जाने के कारण लिपिक अपने मूल विभाग के कार्यों को सीखने-समझने से वंचित हो रहे हैं। संयुक्त संचालक को आग्रह करते संघ ने स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शालाओं में शिक्षकों की कमी के चलते प्रभावित हो रहे अध्यापन कार्य व अन्य गतिविधियों पर लिपिक संवर्ग के कर्मचारी अपने मूल कार्य से वंचित रह कर कम्प्यूटर ऑपरेटर की तरह कार्य कर रहे हैं, जिससे लिपिकों में आपसी मतभेद उत्पन्न हो रहा है। इसी प्रकार अन्य विभागों में भी लिपिकों के होते हुए अन्य पद पर पदस्थ कर्मचारियों से लिपिकीय कार्य किया जा रहा है। बस्तर संभाग अंतर्गत कार्यालयों में पदस्थ लिपिकों से ही लिपिकीय कार्य कराये जाने हेतु निर्देश जारी करने का निवेदन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। यातायात कोण्डागांव एवं थाना विश्रामपुरी के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल विश्रामपुरी में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। डॉक्टर एवं यातायात की संयुक्त टीम द्वारा मसोरा में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल विश्रामपुरी में स्कूली बच्चों को सडक़ दुघर्टना में कमी लाने का प्रयास के तहत् यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आरसी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में जानकारी दी गई। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 12वीं के खिलेश्वरी ने प्रथम स्थान, कक्षा 12वीं के रूखमणी द्वितीय स्थान एवं कक्षा 12वीं के जितेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक रविशंकर ध्रुव, स्कुल के प्राचार्य, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 15 जनवरी। बांसगांव में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के आदेश से चलित थाना का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के साथ एसपी दिव्यांग पटेल बांसगांव के ग्रामीणों से रूबरू हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के लिए खेल का आयोजन किया। ग्रामीणों की समस्या निवारण के लिये विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल लगाए गए।
ग्रामीणों के बीच आपस में खेल को बढ़ावा देने के लिए बांसगांव के स्कूल परिसर में ग्रामीणों के बीच आपस में टीम बनाकर कबड्डी, वालीबॉल की स्पर्धा एवं महिलाओं के लिये कुर्सी दौड़ और रस्साखींच की प्रतियोगिता करायी गयी। कलेक्टर ने विजेता टीमों को प्रथम एवं द्वितीय का नगद पुरस्कार क्रमश: 2100 रु. एवं 1100 रु. दिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पं. सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, अति. पुलिस अधी. कोण्डागांव शोभराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत ठाकुर, अनु. अधिकारी पुलिस निमितेष सिंह परिहार, जनपद पंचायत सीईओ प्रियंका नेताम, तहसीलदार कोण्डागांव विजय मिश्रा, एवं ग्राम बांसगांव सरपंच खेमूनी कोर्राम, उपसरपंच राजकुमार मंडावी एवं जनपद सदस्य रीता नेताम शामिल हुये। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा अपने संबोधन में ग्रामीणों को समझाइश दी गयी कि संपूर्ण गांव एक परिवार है, जिसमें किसी प्रकार का मतभेद होने पर आपस में सुलह कर शांतिपूर्वक रहना है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ग्रामीणों को कानून के सर्वोच्च होने की बात बताई और किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने की समझाइश ग्रामीणों को दी। विभिन्न विभागों के स्टॉलों में ग्रामीणों के समस्या समाधान हेतु आवेदन लिये गये, एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चलित थाना में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरण की गयी। ग्रामीणो में चलित थाना को लेकर अत्यंत उत्साह देखा गया साथ ही ग्रामीणों ने सभी कार्यक्रमों में भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया। पुलिस द्वारा प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों को किक्रेट किट, एवं वॉलीबॉल किट का वितरण किया गया।
चलित थाना के आयोजन में कोण्डागांव थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव, उप निरीक्षक कैलाश केषरवानी, आनंद सोनी, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पटेल, प्रधान आरक्षक हेमूराम, रघुराज भदौरिया, महिला आरक्षक रानू माली, आषो मरकाम, सोना मरकाम, आरक्षक लोकेष सोरी, एवं ग्राम बांसगांव पं. सचिव देवीचंद नाग की भूमिका सराहनीय रही।
कोण्डागांव, 15 जनवरी। जिले के बटराली में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप ने भारतीय संविधान में आम जनता को प्रदत्त अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आम जनता को व्यापक मौलिक अधिकार प्रदान कर सशक्त बनाया गया है।
उन्होंने संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक होकर वर्तमान परिस्थितियों में इन अधिकारों का सदुपयोग करने कहा। वहीं लोगों को त्वरित न्याय दिलाने तथा उन्हें विधिक सहायता प्राप्त करने के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। जिसके तहत संपत्ति बंटवारा, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव एवं अपराध, बाल संरक्षण,शिक्षा का अधिकार, नि:शुल्क कानूनी सलाह, विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नि:शुल्क पैरवी हेतु अभिभाषक की सुविधा इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए व्यापक जन जागरूकता पर बल देते हुए सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव मोना चौहान ने विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता सम्बन्धी प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति एवं समझौते द्वारा प्रकरणों का निराकरण, यातायात नियमों का परिपालन इत्यादि के सम्बंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव भूपेश कुमार बसन्त, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण कुमारी अंजलि सिंह सहित तहसीलदार आशुतोष शर्मा के अलावा महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग इत्यादि विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।